आईपीएल 2023 के 70 लीग मुकाबलों के बाद चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जिसमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस शामिल है। अब इन चारों में से कोई एक टीम इस बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी, लेकिन इसके लिए किसी भी टीम की राह आसान नहीं होगी क्योंकि अब वक्त असली जंग का है। इस सीजन में सबसे ज्यादा अंक हासिल करके गुजरात की टीम पहले नंबर पर रही तो वहीं सीएसके दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर लखनऊ जबकि चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस रही।

कब-कब होंगे प्लेऑफ के मुकाबले

आईपीएल 2023 के प्लेआफ मुकाबले की शुरुआत 23 मई से होगी और इस दिन पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 23 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और फिर 26 मई को दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाएगा। पहले क्वालिफायर मैच में अंकतालिका में पहले नंबर पर रहने वाली गुजरात टाइटंस और दूसरे नंबर पर अंकतालिका में मौजूद सीएसके के बीच मुकाबला होगा। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली लखनऊ और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम मुंबई के बीच होगा।

क्या है प्लेऑफ का गणित

प्लेऑफ में जो पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा उसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं पहले क्वालिफायर मैच में हारने वाली टीम क्वालिफायर दो में उस टीम के साथ भिड़ेगी जो एलिमिनेटर टीम की विजेता होगी। यानी एलिमिनेटर मुकाबले में हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम पहले एलिमिनेटर में हारने वाली टीम के साथ भिड़ेगी। दूसरे क्वालिफायर में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम का फाइनल में सामने पहले क्वालिफायर के विजेता के साथ होगा।

कब और कहां होंगे प्लेऑफ के मुकाबले

23 मई- पहला क्वालिफायर- गुजरात बनाम चेन्नई (चेन्नई), शाम 7.30 बजे
24 मई- एलिमिनेटर मैच- लखनऊ बनाम मुंबई (चेन्नई), शाम 7.30 बजे
26 मई- दूसरा क्वलिफायर- (अहमदाबाद), शाम 7.30 बजे
28 मई- फाइनल मुकाबला- (अहमदाबाद), शाम 7.30 बजे

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats