आईपीएल 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही केकेआर ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। केकेआर की जीत के हीरो तो रिंकू सिंह रहे, लेकिन आखिरी ओवर में जिस तरह की गेंदबाजी अर्शदीप सिंह ने की वो भी काबिल ए तारीफ रही। अर्शदीप ने एकबार फिर साबित किया कि वह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं।
डेथ ओवर्स के बेस्ट स्पेशलिस्ट बने अर्शदीप
अर्शदीप सिंह जब मैच का आखिरी ओवर डालने आए तो केकेआर को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। मैच के आखिरी ओवर में 6 रन डिफेंड करना दुनिया के महान से महान गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है और वो भी तब जब क्रीज पर आंद्रे रसल जैसा फिनिशर खड़ा हो, लेकिन अर्शदीप सिंह ने साबित कर दिखाया कि वो डेथ के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। अर्शदीप मैच को आखिरी गेंद तक ले गए और इस ओवर में रसल को रन आउट भी कर दिया।
मुंबई के खिलाफ भी अर्शदीप ने की थी ऐसी ही गेंदबाजी
पंजाब किंग्स से पहले अर्शदीप सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ऐसी ही गेंदबाजी कर चुके हैं। मुंबई के खिलाप मैच में अर्शदीप को 20वें ओवर में 16 रन डिफेंड करने थे और वहां उन्होंने पंजाब को मैच भी जिता दिया था। अर्शदीप ने मुंबई के खिलाफ मैच में 20वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे और दो विकेट हासिल किए थे। अर्शदीप ने उस मैच में तिलक वर्मा और नेहल वढेरा के स्टंप तोड़े थे।
वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन सकते हैं अर्शदीप?
आईपीएल के इन दो मैचों में आखिरी ओवर के अंदर शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। विश्व कप 2023 के लिहाज से अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं। ऐसे में अर्शदीप की दावेदारी उनके इस प्रदर्शन की वजह से मजबूत हो गई है।
