आईपीएल 2023 की पर्पल कैप मोहम्मद शमी ने अपने नाम की है जबकि ऑरेंज कैप शुभमन गिल को मिली है। पर्पल कैप के बीच पहले मोहम्मद शमी और राशिद खान के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन फाइनल में मोहित शर्मा ने 3 विकेट लेकर राशिद को पीछे छोड़ दिया और वह दूसरे स्थान पर आ गए। मोहित अगर एक विकेट और ले लेते तो वह शमी को पछाड़ देते। वहीं शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने फाफ डुप्लेसिस को काफी पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि इस सीजन में दो नए खिलाड़ी पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर रहे हैं। शमी और शुभमन पहले कभी पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर नहीं रहे। इस साल एक ही टीम के दोनों खिलाड़ियों ने यह अवॉर्ड जीता है तो वहीं पिछले साल भी पर्पल और ऑरेंज कैप एक ही टीम के दो खिलाड़ियों ने जीती थी।
शमी और राशिद के बीच थी रेस
आईपीएल फाइनल से पहले ऑरेंज कैप पर गिल का कब्जा रहेगा यह लगभग तय हो गया था, लेकिन कांटे का मुकाबला पर्पल कैप को लेकर था। मोहम्मद शमी ने 28 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम की है। वहीं मोहित शर्मा 27 विकेट के साथ दूसरे और राशिद खान भी 27 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस सीजन के पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर के बीच आपको पिछले साल के पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर के बारे में भी बताते हैं जो इस सीजन में अपने असली फॉर्म में नहीं दिखे।
PL 2022 के पर्पल और ऑरेंज कैप होल्डर से मिलिए
आईपीएल 2022 में पर्पल और ऑरेंज कैप हासिल करने वाले दोनों खिलाड़ी एक ही टीम के थे। जोस बटलर के नाम ऑरेंज कैप थी जबकि युजवेंद्र चहल के नाम पर्पल कैप रही थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में उनकी टीम के काम नहीं आया। चहल ने भले ही 21 विकेट लिए हों, लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए। वहीं बटलर तो पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
जोस बटलर; 2022 vs 2023
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 2022 में बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की शानदार औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे, जिसमें उनके 4 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो बटलर ऑरेंज कैप की रेस में दूर-दूर तक नहीं हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बटलर 17वें पायदान पर हैं। उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में 28 की औसत से सिर्फ 392 रन बनाए हैं। 14 मैचों में बटलर के बल्ले से सिर्फ 4 हाफ सेंचुरी निकली।
युजवेंद्र चहल; 2022 vs 2023
पिछले सीजन के पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल ने इस साल प्रदर्शन तो अच्छा किया, लेकिन उनका यह प्रदर्शन उनकी टीम के काम नहीं आया। चहल ने पिछले साल 17 मैचों में 27 विकेट हासिल किए थे। उनका बेस्ट हॉल 40/5 था। वहीं इस सीजन में चहल मोस्ट विकेट टेकिंग गेंदबाजी की लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं। इस साल चहल का बेस्ट प्रदर्शन 17/4 रहा।