इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 में ऑरेंज कैप (Orange Cap) रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर सजेगी। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने किया है। उन्होंने इसके पीछे अपने तर्क भी दिए हैं।
यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि इस सीजन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले भी आग उगलेंगे। केएल राहुल (KL Rahul), सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी टूर्नामेंट के टॉप-10 स्कोरर में रह सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के लिए कहा कि वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। आकाश ने कहा, ‘विराट बतौर ओपनर खेलने वाले हैं। जब भी यह बतौर ओपनर खेले हैं, इन्होंने रनों का पहाड़ लगाया है। आईपीएल में इन्होंने जो पांच शतक जड़े हैं, वह भी ओपनिंग करते हुए लगाए हैं। जिस फॉर्म के साथ वह आईपीएल में पहुंचे हैं, उससे देखते हुए कह सकता हूं कि यह 500-600 नहीं, बल्कि 700 रन बनाएंगे।’
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर आप पिछले कुछ साल देखें तो रोहित शर्मा के अमूनन जो आंकड़े हैं, उससे पता चल जाएगा कि वह मुंबई इंडियंस के लिए लगातार एक जैसे रन बना रहे हैं। हालांकि, वह बहुत अच्छे आंकड़ें हैं। लेकिन इस बार मुझे लगता है कि रोहित की जरूरत ज्यादा पड़ेगी। वह इसलिए क्योंकि चेन्नई और दिल्ली की पिचों पर भारतीयों बल्लेबाजों का रोल बड़ा होगा। रोहित पिछले 6 महीने से बहुत जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं। यदि वह शुरू के 8-10 ओवर खड़े रह गए तो वह गेंदबाजों की बखिया ही उधेड़ देंगे।’
आकाश ने कहा, ‘ऋषभ पंत अगर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर जाए तो भईया यह फिर धागा खोल देगा। पहली बात जो इस खिलाड़ी को बहुत खास बनाती है वह है परिपक्वता। यह अब परिपक्व हुए हैं। इनमें पहले परिपक्वता नहीं दिखती थी। लेकिन अब दूसरे पंत हैं। रेड, पिंक हो या व्हाइट बॉल सब की पिटाई बराबर कर रहे हैं। वह छक्के नहीं अट्ठे मारते हैं। विचित्र-विचित्र शॉट भी मार देते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि यदि इनको ऊपर बैटिंग करने को मिली तो यह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बनेंगे।’