भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के बाकी मैचों के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। टूर्नामेंट के बाकी मैच सितंबर-अक्टूबर में खेले जा सकते हैं। माना जा रहा है कि 19 सितंबर से आईपीएल (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। इस दौरान 22 दिनों में 10 डबल हेडर मुकाबले (एक दिन में दो मैच) हो सकते हैं।

बीसीसीआई का मानना है कि तीन सप्ताह का विंडो बाकी बचे 31 मैचों के आयोजन के लिए काफी होगा। बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और प्रसारकों सहित सभी प्राथमिक हितधारकों के लिए यह एक तरह से जीत होगी। आईपीएल के बायो-बबल के अंदर कई कोविड-19 मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने सभी हितधारकों से बात की है। संभावित शुरुआत 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच हो सकती है। चूंकि 18 सितंबर को शनिवार और 19 को रविवार है, इसलिए इस बात की अधिक संभावना है कि आप इसे सप्ताह के अंत में शुरू करना चाहेंगे।’’

बोर्ड के पदाधिकारी ने आगे कहा, ‘‘इसी तरह, 9 या 10 अक्टूबर फाइनल होगा। हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। चार मुख्य मैचं (दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल) के साथ 10 डबल हेडर की तैयारी कर रहे हैं। 10 डबल हेडर, शाम के 7 मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले की सूची तैयार हो रही है।’’ इंग्लैंड दौरे पर भारत का आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 14 सितंबर को समाप्त होगा। उसके बाद पूरी टीम चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई आएगी। टीम एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में दाखिल हो जाएगी।

बोर्ड के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम और अंग्रेज खिलाड़ी जो उपलब्ध होंगे, मैनचेस्टर से दुबई के लिए एक ही चार्टर उड़ान में उड़ान भरेंगे। इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी कैरेबियन प्रीमियर लीग की व्यस्तताओं को पूरा करने के बाद उड़ान भरेंगे। यूके और कैरिबियन से आने वाले खिलाड़ियों को तीन दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।’’ इस मामले में बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को भी सूचना भेज दी है।