इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन चेन्नई में 18 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के पास बचे हुए तीन खाली जगहों को भरने का मौका रहेगा। उसके पास नीलामी के लिए सिर्फ 10.75 करोड़ हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हैदराबाद की टीम आईपीएल खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, वह नीलामी में एक ऑफ स्पिनर को खरीदना चाहेगी। टीम कृष्णप्पा गौतम पर बोली लगा सकती है।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मैं पहली बार ऐसा देख रहा हूं कि मुंबई इंडियंस से भी कम किसी टीम को चाहिए तो वह सनराजइजर्स हैदराबाद है। टीम के पास सिर्फ तीन खाली जगह है। उसमें एक विदेशी खिलाड़ी की जगह है। टीम ने जेसन होल्डर और मिशेल मार्श दोनों को रख लिया है। टीम ने दो विदेशी खिलाड़ियों को बाहर किया। फैबियन एलेन और बिली स्टेनलेक। इससे एक विदेशी खिलाड़ी की जगह खाली हुई। यह टीम युवा खिलाड़ियों को खरीदती है। वीवीएस लक्ष्मण उन्हें तैयार करते हैं और फिर वो छा जाते हैं।’’
नीलामी में किसे खरीदना चाहिए इस पर आकाश ने कहा, ‘‘ये टीम विदेशी फास्ट बॉलर के पीछे जा सकती है। मोहम्मद नबी भी टीम में हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा। टीम एक ऑफ स्पिनर खरीद सकती है। कृष्णप्पा गौतम एक ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिसमें टीम दिलचस्पी दिखा सकती है। नीचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर शिवम दुबे पर बोली लगा सकते हैं। टीम के पास सबकुछ है।’’
आकाश ने कहा, ‘‘डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो टीम के तीन टॉप खिलाड़ी हैं। तीनों एक साथ नहीं खेल सकते हैं। इनमें से दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखिए और ऋद्धिमान साहा से ओपनिंग करा लिजिए। पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। साहा दिल से खेलते हैं। ये टीम अगर नीलामी भी नहीं होती तो शानदार है। पिछले सीजन में ये टीम कमजोर लग रही थी, लेकिन नटराजन और साहा ने खेल बदल दिया है। टीम के पास अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं।’’
