इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फ्रैंचाइजियों ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है। टूर्नामेंट से पहले मिनी ऑक्शन होगा। नीलामी के दौरान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, जेसन रॉय और डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ग्लेन मैक्सवेल या स्टीव स्मिथ को खरीद सकती है।

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स के पास सिर्फ एक ओवरसीज का स्लॉट बाकी है। शेन वॉटसन थे और अब वो रिटायर हो गए हैं। पिछले 6-7 सालों की बात करें तो सीएसके की टीम विदेशी ओपनर पर ज्यादा ध्यान देती है। मुरली विजय को जाने दिया है और रॉबिन उथप्पा को टीम में लिया है। मुझे लगता नहीं है कि उन्हें शुरुआती एकादश में जगह मिल सकती है। टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना हैं। नीचे महेंद्र सिंह धोनी भी है। ऐसे में रॉबिन टीम में फिट नहीं हो पाएंगे। मुझे लगता है कि ऋतुराज फर्स्ट चॉइस ओपनर होंगे।’’

सौरव गांगुली की रिटायरमेंट पार्टी में दिग्गजों ने किया था ड्रिंक, कुंबले ने पहली बार पी थी ‘शराब’; वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया था किस्सा

आकाश ने आगे कहा, ‘‘सुरेश रैना के आने से टीम में मजबूती आ जाती है और बैलेंस बन जाता है। टीम को एक ओवरसीज ओपनर या टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चाहिए। मुझे लग रहा है कि इनके मन में ग्लेन मैक्सवेल का नाम चल रहा होगा। टीम के पास कोई ऑफ स्पिनर नहीं है। ऑक्शन में कोई ऑफ स्पिनर आसानी से मिलने वाला नहीं है। अगर आपको ओपनिंग करवानी हो तो मैक्सवेल को ले सकते हैं। वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी है तो कुछ भी हो सकता है।’’

‘चोट के बाद भी सौरव गांगुली ने दिया था खेलने का आदेश, पहली ही गेंद पर हो गया आउट’, वीरेंद्र सहवाग ने सुनाई थी कहानी

आकाश ने कहा, ‘‘मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ को अपनी टीम में जोड़ना चाहेंगे। वहीं, एरॉन फिंच और जेसन रॉय में से किसी को खरीद सकते हैं। डेविड मलान एक ऑप्शन हो सकते हैं लेकिन धोनी का ट्रैक रिकॉर्ड अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का रहा है। धोनी परखे हुए खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहते हैं।’’ आईपीएल का मिनी ऑक्शन फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकता है।