दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में खामोश है। उनके खराब फॉर्म का ये आलम है कि वे छठे मैच में भी अर्धशतक नहीं लगा सके। अर्धशतक तो दूर की बात है वे दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन को 5 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 4 गेंद की पारी में वो सिर्फ एक चौका ही लगा सके।

धवन के खराब फॉर्म में होने का सबूत उनका औसत और स्ट्राइक रेट है। धवन ने 6 मैच में सिर्फ 22 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 132 रन रहा है। गब्बर का बेस्ट स्कोर 35 रन रहा है। धवन के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में पंजाब के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 35, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 26 और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 32 रन बनाए थे। वे बेहतर शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं।

इस तरह का फॉर्म जारी रहा तो जल्दी ही धवन का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट जाएगा। दिल्ली के पास एक और अनुभवी ओपनर अंजिक्य रहाणे हैं। वे आईपीएल के सफलत ओपनर में से एक हैं। रहाणे को इसी साल दिल्ली ने राजस्थान से ट्रेड किया था। रहाणे का आईपीएल में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। राजस्थान रॉयल्स के इस पूर्व कप्तान ने 132 पारियों में 32.93 के औसत से 3820 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 27 अर्धशतक हैं।

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने उसे 185 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए। टीम के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 39 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने आखिरी ओवरों में 8 गेंद पर तेजी से 17 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।