RR vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की इस जीत में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अहम रोल निभाया। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 42 गेंद में 85 रन बनाए। यही नहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने मंयक अग्रवाल का विकेट के पीछे शानदार कैच लेकर भी राजस्थान को राहत दिलाई थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

संजू सैमसन के इस प्रदर्शन को देखकर कांग्रेसी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर काफी खुश हुए। उन्होंने केरल के संजू सैमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली। शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स की यह बिल्कुल अविश्वसनीय जीत है। मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं। जब वह 14 साल का था तब मैंने उससे कहा था कि वह एक अगला एमएस धोनी होगा। खैर, वह दिन आज है। इस आईपीएल में उनकी दो अद्भुत पारियों के बाद आप को पता चल गया होगा कि एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी का आगमन हो चुका है।’

थरूर की इस टिप्पणी पर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाए। उन्होंने ट्वीट कर थरूर को लाजवाब कर दिया। गंभीर ने लिखा, ‘संजू सैमसन को किसी की तरह बनने की जरूरत नहीं है। वह भारतीय क्रिकेट के ‘संजू सैमसन’ होंगे।’

बता दें कि 22 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भी संजू सैमसन ने शानदार खेल दिखाया था। उस मैच में संजू सैमसन ने सिर्फ 32 गेंद पर 74 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 19 गेंद पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है।

सैमसन की उस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में जीत से शुरुआत की थी। उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से मात दी थी। उस मैच के बाद भी गौतम गंभीर और शशि थरूर के बीच ट्वीट ‘वार’ हुआ था और वजह संजू सैमसन ही थे।

गंभीर ने सैमसन को सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज करार दिया था। गंभीर ने ट्वीट कर कहा था, ‘संजू सैमसन ना सिर्फ देश के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, बल्कि वे सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज भी हैं। क्या इस पर किसी को बहस करनी है?’ भाजपा सांसद के इस चैलेंज पर शशि थरूर ने रिट्वीट किया था।

थरूर ने लिखा था, ‘गौतम गंभीर, मैं तो कोई बहस नहीं करूंगा। मैं उसे तब से जानता हूं जब वह बच्चा था। जब वह 14 साल का था, तब मैंने उससे कहा था कि वह अगला एमएस धोनी साबित होगा। उसमें यह काबिलियत है और वह खुद में आत्मविश्वास पैदा कर रहा है। अब उसे सिर्फ मौके की दरकार है।’