कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार (30 सितंबर) को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर संजू सैमसन ने एक शानदार कैच लिया। इस दौरान उनके सिर में चोट लग गई। इससे वे दर्द से कराहने लगे। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी यह दर्द महसूस हुआ। इसे देखकर उन्हें 28 साल पुरानी एक घटना याद आ गई। केकेआर की पारी के 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने हवा में शॉट लगाया, जिसे सैमसन ने कैच ले लिया।
जब केकेआर की पारी अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही थी, तब पैट कमिंस ने टॉम करन की गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने का प्रयास किया। कमिंस अपने शॉट को ठीक से टाइम करने में नाकाम रहे। सैमसन ने उनका कैच ले लिया। वो इस दौरान पीठ के बल गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई। कैच के बाद तेंदुलकर ने ट्विटर पर कहा कि सिर पर इस तरह चोट लगने और उसके प्रभाव को समझता हूं। तेंदुलकर ने 1992 के विश्व कप के दौरान इसी तरह की स्थिति का सामना करने वाला एक वीडियो भी शेयर किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में तेंदुलकर ने फिल सिमंस का कैच इसी तरह लिया था।
Brilliant catch by @IamSanjuSamson!
I know how much it hurts when you bang your head like this on the ground. I experienced it in the 1992 World Cup in our match against the WI when I took a catch. #IPL2020 #RRvKKR
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 30, 2020
कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने राजस्थान का दो मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोक दिया था। साथ ही अंक तालिका में भी लंबी छलांग लगाई। अब वह सातवें नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई। राजस्थान पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गई। दिल्ली कैपिटल्स फिर से टॉप पर पहुंच गई। शिवम मावी मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
1992 – @sachin_rt
2020- @IamSanjuSamson https://t.co/u0N8Qq2wIi pic.twitter.com/gyTxOAOOdC— Mubin (@__mubean__) September 30, 2020
टूर्नामेंट के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट 174 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स नौ विकेट पर 137 रन ही बना पाया। शुभमन गिल केकेआर के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंद में 47 रन बनाए। इयॉन मॉर्गन 34 रन बनाकर नाबाद रहे। मॉर्गन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया।