एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आज यानी 22 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ उतरी है। चेन्नई का यह दूसरा यह मुकाबला है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच खेलेगी।
सुरेश रैना और हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी के बावजूद चेन्नई ने आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में सभी की निगाहें सैम करन पर होंगी, क्योंकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था।
IPL 2020 Live Streaming, RR vs CSK Live Cricket Score Updates:
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में कुछ मैचों के बाद लय हासिल करने में कामयाब रही थी। स्टीव स्मिथ स्वस्थ हैं और चेन्नई के खिलाफ दम भरने को तैयार हैं। उनकी उपस्थिति टीम के लिए बूस्टर का काम करेगी। हालांकि, राजस्थान को जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IPL 2020 Live Score, RR vs CSK Live Cricket Score Online:
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एंगिडी।
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।
लुंगी एंगिडी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले दो ओवरों में 29 रन दिए। हालांकि, अपने आखिरी दो ओवरों में महज नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए। एंगिडी की शानदार गेंदबाजी के कारण ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने मैच में वापसी की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह फिर चेन्नई के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
आईपीएल 2018 से अपनी वापसी के बाद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने चार में से तीन मैच जीते हैं। 2018 के बाद से शारजाह में खेले गए 46 में से 26 टी20 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। 2018 के बाद से पेसर्स ने यहां टी20 में 64% विकेट लिए हैं। 2018 के बाद से, यहां औसत स्कोर 161 रन का रहा है, जबकि औसत विजेता स्कोर 175 का रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरेंगे, तो उनकी निगाहें छक्कों के एक रिकॉर्ड पर भी होगी। दरअसल, उनके खाते में अभी 295 आईपीएल छक्के हैं, वह 300 के आंकड़े से महज पांच छक्के दूर हैं। इस लिस्ट में धोनी के अलावा महज दो भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के खाते में 361 छक्के हैं, जबकि सुरेश रैना 311 छक्के लगा चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरेंगे, तो उनकी निगाहें छक्कों के एक रिकॉर्ड पर भी होगी। दरअसल, उनके खाते में अभी 295 आईपीएल छक्के हैं, वह 300 के आंकड़े से महज पांच छक्के दूर हैं। इस लिस्ट में धोनी के अलावा महज दो भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के खाते में 361 छक्के हैं, जबकि सुरेश रैना 311 छक्के लगा चुके हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि BARC के आंकड़ों के मुताबिक, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा, जो कि किसी भी स्पोर्ट्स लीग में पहले दिन व्यूअरशिप का रिकॉर्ड है। बता दें कि पहले मैच में धोनी की सीएसके ने मुंबई को हरा दिया था।
राजस्थान रॉयल्स की टीम आज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। इस मैच का टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स-1 के साथ, स्टार स्पोर्ट्स-3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट और स्टार स्पोर्ट्स के अन्य क्षेत्रीय भाषा वाले चैनलों पर होगा। इसके अलावा दर्शक हॉटस्टार, जीओ टीवी और एयरटेल टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी मैच देख सकते हैं।
आईपीएल में खिलाड़ियों को चोट लगने का सिलसिला बरकरार है। अब नया झटका सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगा है। ऑलराउंडर मिशेल मार्श पैर की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें एक दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली की तरफ से जेसन रॉय चोट की वजह से टीम से नहीं जुड़ पाए हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन के भी कंधे पर चोट लगने से आगे के मैच खेलने पर संशय पैदा हो गया है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, ओशाने थॉमस, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे।
बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स का अभियान पहले चरण में प्रभावित हो सकता है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन स्टीव स्मिथ की मौजूदगी का मतलब है कि टीम आसानी से घुटने नहीं टेकेगी। स्मिथ को इंग्लैंड दौरे पर नेट सत्र के दौरान सिर में चोट लगी थी जिसके कारण वह एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाए थे। अब नियमों के तहत उन्होंने ‘कनकशन’ (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) परीक्षण पास कर लिया है और खेलने के लिए तैयार हैं।
राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन का दारोमदार काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है। गेंदबाजी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय पर जिम्मेदारी होगी तो रन बनाने का जिम्मा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और कप्तान स्मिथ पर रहेगा। रॉयल्स के भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन अपेक्षाओं पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप अंडर 19 में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। एक शतक और 6 अर्धशतक के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। 17 साल की छोटी उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए वह दोहरा शतक जड़ चुके हैं। राजस्थान को इस युवा से बड़ी उम्मीदें होंगी।
शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम का सक्सेस रेट 69% रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। जोस बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारंटीन रहेंगे। स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है, इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) में हैं।