IPL 2020 Points Table, Standings, Purple Cap, Orange Cap List: आईपीएल 2020 में लीग राउंड समाप्त हो चुका है। प्लेऑफ के 4 में से 2 मैच हो चुके हैं। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में दौड़ जारी है। ऑरेंज कैप की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके कप्तान केएल राहुल रेस में लगातार टॉप पर बने हुए हैं। ऐसा लग रहा था कि उन्हें किसी से टक्कर नहीं मिल सकेगी, लेकिन शिखर धवन और डेविड वॉर्नर उनके नजदीक पहुंच गए हैं।

राहुल ने 14 मैच में 670 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, वॉर्नर ने 15 मैच में 546 रन बना लिए हैं। वहीं, धवन के नाम 15 मैच में 525 रन हैं। हैदराबाद के कप्तान ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 17 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने धवन से अपनी बढ़त को 4 रन से बढ़ाकर 21 रन कर लिया है। वे पहले स्थान पर काबिज राहुल से 124 रन पीछे हैं। अगर उनकी टीम दिल्ली के खिलाफ क्वालीफायर-2 में जीतकर फाइनल में पहुंच जाती है तो उनके पास राहुल को पीछे छोड़ने के दो मौके होंगे। यही मौका धवन के पास भी है। वे राहुल से 145 पीछे हैं।

धवन और वॉर्नर के मौजूदा फॉर्म को देखे तो दोनों राहुल को पीछे छोड़ सकते हैं। धवन ने सीजन में दो शतक लगाए हैं। वे बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, वॉर्नर ने इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाए हैं। 85 रन उनका उच्चतम स्कोर है। ऐसे में वो ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी 500 रन नहीं बनाए हैं। क्विंटन डीकॉक और ईशान किशन के नाम 483-483 रन हैं, लेकिन उनके पास सिर्फ एक ही मैच है। ऐसे में वो राहुल को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे।

टॉप-5 बल्लेबाज  (7 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब14670132*129.34
2डेविड वार्नरहैदराबाद1554685*135.14
3शिखर धवनदिल्ली15525106*144.23
4ईशान किशनमुंबई1348399144.17
5क्विंटन डीकॉकमुंबई1548378*139.59

गेंदबाजों की बात करें तो एलिमिनेटर मैच के बाद युजवेंद्र चहल टॉप-4 में तो शामिल हो गए हैं, लेकिन उनकी टीम बाहर हो गई है। चहल के 15 मैच में 21 विकेट हैं। वे चौछे स्थान पर हैं। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को पांचवें स्थान पर धकेल दिया है। आर्चर के 14 मैच में 20 विकेट हैं। जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं। राशिद खान 19 विकेट के साथ 8वें और टी नटराजन 16 विकेट के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

टॉप-5 गेंदबाज  (7 नवंबर 2020, सुबह 10:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1जसप्रीत बुमराहमुंबई1456276.71376
2कगिसो रबाडादिल्ली1558.4258.30487
 3ट्रेंट बोल्टमुंबई1453.2228.00424
4युजवेंद्र चहलबंगलौर1557.1217.08405
5जोफ्रा आर्चरराजस्थान1455.4206.55365