आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। न उसके बल्लेबाज चल पा रहे हैं और न ही गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें तकरीबन खत्म हो चुकी हैं। खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की टीम पूर्व खिलाड़ियों, क्रिकेट विशेषज्ञों और आलोचकों के निशाने पर आ गई है। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर तंज कसते हुए कहा कि चेन्नई एक्सप्रेस अब मालगाड़ी बन गई है।

आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर चेन्नई की टीम को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले ये टीम चेन्नई एक्सप्रेस हुआ करती थी और अब ये मालगाड़ी बन गई है। राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। यह 10वां मुकाबला था। ये अगर नहीं जीते तो अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। यहां से अब आप 4 में 4 मुकाबले जीतने वाले नहीं हैं। पहले आप 10 में सिर्फ 3 मैच ही जीत सके हैं। पंजाब ने भी वापसी कर ली, लेकिन आपने (चेन्नई) ने नहीं की। दूसरे किंग्स आगे की तरफ चल पड़े हैं, लेकिन जो आईपीएल के ओरिजिनल किंग हैं वो हिलने का नाम नहीं ले रहे।’’

आकाश ने आगे कहा, ‘‘टॉस जीत गए, बल्लेबाजी चुन ली और जोस हेजलवुड को खिलाया। ये अच्छी बात थी। आपने केदार जाधव को टीम में रखा। पीयूष चावला को टीम में रखते हैं तो कर्ण शर्मा को बाहर करते हैं। अगर केदार को खिला रहे हैं तो ऊपर बल्लेबाजी कराओ या उन्हें नीचे आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए कहो। मैं केदार के खिलाफ नहीं हूं। वे दमदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इस साल उनका आईपीएल सही नहीं रहा है। उन्हें सात पर बल्लेबाजी ही कराना है तो पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर को उस क्रम पर भेजो।’’

आकाश ने चेन्नई की टीम खिलाड़ियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘आपने पहले ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाया। फिर जगदीशन को मौका दिया। वो ठीक खेले, लेकिन आपने एक्स्ट्रा बॉलर के लिए उन्हें बाहर कर दिया। जब एक बल्लेबाज की वापसी हुई तो जगदीशन को मौका नहीं दिया। उनके स्थान पर केदार जाधव को टीम में रखा। ऐसा लग रहा था कि टीम अब बेहतर करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह निराशाजनक प्रदर्शन था।’’