कोविड 19 महामारी ने सारी दुनिया में तबाही मचा रखी है। कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। भारत में भी इसके संक्रमितों की संख्या 12500 के पार पहुंच चुकी है। इस महामारी के कारण दुनिया भर में होने वाली खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गईं हैं या फिर उन्हें टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को भी अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया है। हालांकि, उसने अभी इसे रद्द करने का फैसला नहीं लिया है। ऐसे में इसके होने की संभावना अब भी जिंदा है।
बीसीसीआई के आईपीएल को अनिश्चितकाल तक स्थगित करने के ऐलान के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपने देश में कराने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने भी इसके ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में होने की संभावना से इन्कार नहीं किया है। बता दें कि इन तीनों ही देशों में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या भारत के मुकाबले काफी कम है।
श्रीलंका में इसके संक्रमितों की संख्या 238 है। वहां कोविड19 से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में अब तक 2600 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। वहां अब तक 48 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में इसके संक्रमितों की संख्या 6500 से पार है, जबकि 63 लोग काल के मुंह में समा चुके हैं।
कैटिच ने एसईएन रेडियो को बताया, ‘यह ऑस्ट्रेलिया में होगा या कहीं और, यह दिलचस्प विषय है। कुछ टीमें होंगी, विशेष रूप से आरसीबी। हम इसे विदेश में खेले जाने पर बहुत खुश होंगे, क्योंकि हमारे कई विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी हैं। वे वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में इन परिस्थितियों का आनंद लेंगे। निश्चित रूप से यह दुनिया का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट है। भारत के लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं।’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
साइमन कैटिच के इस बयान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल का 13वां सीजन विदेश में होगा। कैटिच ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आईपीएल के आयोजक टूर्नामेंट के 2020 सीजन की मेजबानी करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। कैटिच अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगने के कुछ दिनों बाद भारत के लिए उड़ान भरने वाले थे।