राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस और आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिशेल मार्श के चोटिल होकर टीम से बाहर होने के बाद अब आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कलाई की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं। आस्ट्रेलियन क्रिकेट के खेल विज्ञान और खेल मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कोंटूरिस ने स्मिथ के हटने की पुष्टि की है। कोंटूरिस ने कहा कि स्मिथ पिछले एक हफ्ते से दायें हाथ की कलाई में दर्द से परेशान थे। पीटरसन और डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में स्मिथ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी की जान थे और वह अब तक टीम की ओर से भी मैचों में खेले थे।
IPL9, 2016: पटेल की हैट्रिक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने दर्ज की दूसरी जीत
कोंटूरिस ने आस्ट्रेलिया से जारी किए बयान में कहा, “इस पर नजर रखने के लिए हम आईपीएल की पुणे फ्रेंचाइजी के साथ काम कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से चोट ठीक नहीं हुई।” उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति में वह वेस्टइंडीज के दौरे से पहले आगे के आकलन और उपचार के लिए भारत से स्वदेश वापस लौटेगा।” कोंटूरिस ने कहा कि हटने का फैसला ऐहतियात के तौर पर लिया गया है और चोट गंभीर नहीं लग रही।
Read Also: IPL, 2016 MIvsRPS: राइजिंग पुणे पर भारी पड़ी रोहित की कप्तानी, 8 विकेट से जीती मुंबई
आस्ट्रेलिया त्रिकोणीय श्रृंखला में छह जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्याना में भिड़ेगा और इसके बाद इसी मैदान पर चार दिन बाद वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। स्मिथ ने अपने करियर का पहला टी20 शतक भी जड़ा था। इससे पहले रविवार (1 मई) को आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम फिलहाल सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में निचले हिस्से पर चल रही है। पीटरसन और डुप्लेसिस की चोट के बाद टीम ने आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा से करार किया था लेकिन वह अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं।
Read Also: IPL-9: मिस फील्ड होने पर हरभजन ने अंबाती रायडू को दी गाली