INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी जारी रहा और उन्होंने टीम के लिए शतकीय पारी खेली। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी मंधाना ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 49.5 ओवर में 292 रन बनाए।
स्मृति मंधाना ने 77 गेंदों पर लगाया शतक
इस मैच में पहली पारी में बैटिंग करते हुए मंधाना ने जमकर अपना तेवर दिखाया और कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके भी लगाए। उन्होंने अपना शतक भी चौके लगाकर पूरा किया। वो भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं। कमाल की बात ये है कि महिला वनडे में वो भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी हैं। इस मैच में मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 14 चौके भी लगाए।
भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज
70 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
77 गेंद – स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुल्लांपुर, 2025
82 गेंद – हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2025
87 गेंद- हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
89 गेंद – जेमिमा रोड्रिग्स बनाम साउथ अफ्रीका, कोलंबो RPS, 2025
स्मृति मंधाना ने की टैमी ब्यूमोंट की बराबरी
स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगाया और वो महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि तीसरे स्थान पर उनके साथ संयुक्त रूप से टैमी ब्यूमोंट भी हैं जिनके नाम पर भी 12 शतक हैं। इस लिस्ट में 15 शतक के साथ मेग लैनिंग पहले स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मंधाना का तीसरा वनडे शतक रहा।
महिला वनडे में सबसे अधिक शतक
15 – मेग लैनिंग
13 – सुजी बेट्स
12 – टैमी ब्यूमोंट
12 – स्मृति मंधाना
9 – शार्लेट एडवर्ड्स, चमारी अट्टापट्टू, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट
महिला क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
स्मृति मंधाना – 15
हरमनप्रीत कौर – 8
मिताली राज – 8