ICC Men’s T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली(Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं। कोहली 3 मैच में 144.44 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बना चुके हैं। वह टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी फॉर्म वापसी देखकर भारतीय खेल प्रशंसक काफी खुश हैं।
क्रिकेट के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक कोहली के नाम की चर्चा है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने भी अपने ट्वीट में कोहली का जिक्र किया। हालांकि, उन्होंने इस बहाने न सिर्फ तंज कसा, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी और मुखमरी जैसे मुद्दों को भी उठाया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विराट कोहली, विराट कोहली, विराट कोहली। भारतीयों यह मंत्र जपते रहो और तुम्हारी सारी बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी, स्वास्थ्य देखभाल की कमी और अच्छी शिक्षा की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यह एक शानदार डायवर्जन रणनीति है। रोमन सम्राट अक्सर कहते थे कि यदि आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते, तो उन्हें सर्कस दिखाएं।’
दरअसल, @LokeshVirat18K ने 29 अक्टूबर 2022 को ट्विटर पर विराट कोहली की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की थी। उसमें लिखा था, इतिहास गवाह है, जब जब भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ है, विराट नाम का तूफान उसके सामने खड़ा है। विराट कोहली की तारीफ वाली ऐसी ही कई पोस्ट पर जवाब जवाब देते हुए जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने यह प्रतिक्रिया दी है। यही नहीं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली के बड़ा स्कोर नहीं बना पाने के बाद भी यही ट्वीट किया।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू पहले से ही सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए चर्चित हैं। उन्होंने 2020 में पत्रकार आरफा खानम शेरवानी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरफा शरिया, बुर्का, मदरसा और मौलाना सरीखे मुस्लिमों को पीछे रखने वाले मुद्दों पर पूर्व जेएनयू छात्रा शेहला रशीद से सवाल क्यों नहीं पूछती हैं?