Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। पाकिस्तान की इस टीम में सीनियर खिलाड़ी जैसे कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत के साथ ग्रुप ए में है और लीग मैच में दोनों टीमें 14 अक्टूबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

पेपर पर भारतीय टीम ज्यादा मजबूत

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में किस टीम के जीत की संभावना है इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपनी राय दी। अहमद शहजाद ने कहा कि इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जिस तरह का प्रदर्शन हो रहा है वो ज्यादा अच्छा नहीं है। अगर आप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तुलना करें तो पेपर पर, और उनकी करंट फॉर्म की बात करें तो भारत पाकिस्तान से आगे है और इसमें कोई शक वाली बात नहीं है।

भारत-पाकिस्तान के बीच 50-50 मुकाबला

अहमद शहजाद ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो ये 50-50 का मुकाबला होता है क्योंकि ये प्रेशर गेम होता है। प्रेशर इस तरह की चीज है जो दोनों टीमों को एक जैसा कर देती है क्योंकि दबाव में गलतिया करने का चांस दोनों टीमों के पास होता है। टेंशन दोनों टीमों में होती है, पेपर पर इंडिया के पास ज्यादा मैच विनर्स हैं, लेकिन जितने भी मैच विनर्स हैं उनकी परफॉर्मेंस दबाव में खराब हो जाती है।

भारत को हराकर पाकिस्तान आवाम को खुशियां दें

उन्होंने आगे कहा कि मेरे ख्याल से भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 50-50 रहने वाला है और मैं पाकिस्तान की टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान ना सिर्फ भारत को हरा के बल्कि एशिया कप जीत के देश के आवाम को खुशियां दें। इस वक्त पाकिस्तान की आवाम मायूस है क्योंकि चाहे ओवरसीज हो या फिर पाकिस्तान के अंदर मैच हों वो हमें हमारी चीजें याद कराते हैं। हम कहते हैं कि यंग खिलाड़ी हैं टैलेंटेड हैं अच्छा करेंगे, लेकिन आवाम कहती है कि यंग भी तो कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अब कई खिलाड़ी सामने आए हैं जो मैच विनर्स हैं।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम, सईम अयूब और सलमान मिर्जा।