IND-W vs NZ-W: सूजी बेट्स और कप्तान सोफी डिवाइन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 76 रन से हरा दिया। इस मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए।
जीत के लिए मिले 260 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रन पर आउट हो गई और टीम इंडिया को 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम को पहले मैच में हार मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में इस टीम ने अच्छी वापसी करते हुए भारत को हराया और 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओपनर बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 70 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सोफी डिवाइन ने भी टीम के लिए अहम रन जुटाए। सोफी ने 86 गेंदों पर 79 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 7 चौके निकले। इन दोनों के अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने भी 41 रन जबकि मैडी ग्रीन ने भी टीम के लिए 42 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं और उन्होंने 4 विकेट लिए जबकि दिप्ती शर्मा को 2 सफलता मिली।
भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी, राधा यादव ने बनाए 48 रन
भारत को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था और टीम इंडिया इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। कीवी टीम की सधी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज फेल रहीं। शेफाली वर्मा ने 11 रन बनाए जबकि स्मृति मंधाना खाता भी नहीं खोल पाईं। यास्तिका भाटिया ने 12 रन जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 रन बनाए। जेमिमा ने 17 रन, तेजल और दिप्ती ने 15-15 रन का योगदान दिया। मैच के आखिरी समय पर सायमा ठाकोर ने 29 रन की पारी खेली और राधा यादव के साथ 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। राधा यादव ने जमकर संघर्ष किया और 64 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। कीवी टीम की तरफ से ली ताहुहु और कप्तान सोफी डिवाइन ने 3-3 विकेट लिए।