कोच्चि। वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से शुरू हो रही पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के जरिये भारत अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगा ।

भारत ने वेस्टइंडीज को 2006-07 के बाद से पिछली पांच श्रृंखलाओं में हराया है जिसमें तीन कैरेबियाई सरजमीं पर खेली गई श्रृंखलायें शामिल है । भारत इस श्रृंखला में भी अपना विजयी रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेंगे ।

भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज कड़ी चुनौती नहीं होगी जिसका गेंदबाजी आक्रमण स्पिनर सुनील नारायण के नहीं खेलने से और कमजोर हुआ है । नारायण को चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण दौरे से बाहर कर दिया गया है । वहीं कैरेबियाई रन मशीन क्रिस गेल भी टीम में नहीं हैं ।

पहले वनडे पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है हालांकि क्रिकेटप्रेमी इस मुकाबले का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं ।

मेजबान टीम इस मैदान पर 1 . 0 की बढत बनाने के इरादे से उतरेगी जहां उसने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन के ताज से महरूम किया था । विश्व कप की तैयारी के नजरिये से भारत के लिये यह श्रृंखला काफी अहम है ।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम काफी संतुलित है हालांकि एकमात्र चिंता का सबब विराट कोहली का खराब फार्म है ।
चयनकर्ताओं ने घायल रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय को चुना है लेकिन देखना यह है कि शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत वह करते हैं या अजिंक्य रहाणे ।