INDIA vs WEST INDIES 3RD T20I PLAYING 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा टी20 2 अगस्त 2022 को सेंट किट्स के बासेटेरे स्थित वार्नर पार्क में खेला जाना है। यह मैच पहले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना था, लेकिन अब क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने ऐलान किया कि तीसरा टी20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ था।
दोनों टीमें इस समय सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं। भारत ने पहला टी20 मैच में 68 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टी20 में उसे 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान को गेंद थमाई, लेकिन वह भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए।
आवेश खान ने पहली गेंद ही नो-बॉल फेंकी। अगले गेंद फ्री हिट रही। उस पर डी थॉमस ने छक्का जड़ दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर डी थॉमस ने चौका जड़कर वेस्टइंडीज की झोली में जीत डाल दी। ऐसे में तीसरा टी20 मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं, वेस्टइंडीज भी अपनी लय को जारी रखना चाहेगा।
तीसरे टी20 मैच में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।
वार्नर पार्क में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड है शानदार
वार्नर पार्क की पिच एक तटस्थ विकेट कहलाई जाती है। इस विकेट पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को उचित मात्रा में मदद मिलने की उम्मीद है। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 136 रन है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है।
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस मैदान पर 60 प्रतिशत मैच जीते हैं। मैच के दिन 5 से 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है, जबकि तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।