India vs Sri Lanka 1st ODI Team India Playing 11: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 10 जनवरी 2023 को गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाना है। टॉस का समय दोपहर 01:00 बजे का है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया था।

भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथ में थी, जबकि वनडे टीम की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह 2023 में जीत के साथ करें। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें। बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया उनकी जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दे सकती है।

वनडे में टीम इंडिया (Team India) के पास होगी नई ओपनिंग जोड़ी (Opening Partnership)

वनडे में भारत के पास नई ओपनिंग जोड़ी होगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ या तो इशान किशन (Ishan Kishan) या शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नंबर 3 स्थान पर लौटेंगे। कोहली ने वनडे में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया है। वह अपना 73वां शतक बनाना चाहेंगे।

वनडे इंटरनेशनल (One Day International) में 6 महीने बाद वापसी करेंगे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में नई भूमिका जारी रखने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट को शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर फैसला करना होगा। छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या 6 महीने के ब्रेक के बाद वनडे इंटरनेशनल में वापसी करेंगे। वह बांग्लादेश वनडे से चूक गए थे।

स्पिनर्स के लिए गुवाहाटी में ओस महत्वपूर्ण पहलू होगी, ऐसे में भारत फिंगर स्पिनर्स के बजाय कलाई के स्पिनर की ओर देख सकता है। ओस के कारण अंगुली के स्पिनर्स को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल होती है। मोहम्मद शमी (Shami) के साथ मोहम्मद सिराज (Siraj) शुरुआत करेंगे, जबकि उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।

गुवाहाटी (Guwahati) वनडे (ODI) में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

श्रीलंका की सभावित प्लेइंग इलेवन: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा।