India vs South Africa ODI Ranchi Ticket Price: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होना है। दूसरे वनडे के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। काउंटर से या ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के पश्चिमी द्वार के पास स्थित काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खरीदे जा सकते हैं। सबसे सस्ता टिकट 1100 रुपए, जबकि सबसे महंगा टिकट 10 हजार रुपए का है।

India vs South Africa 2nd ODI Ticket: How to Book Step by Step: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे: इस तरह बुक करें टिकट

टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 3 टिकट ही मिल सकते हैं। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति (फोटो कॉपी) देना अनिवार्य होगा। जेएससीए स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से टिकट की दरें अलग-अलग तय की गई हैं।

अगर लाइन नहीं लगाना चाहते हैं तो क्रिकेट फैंस पेटीएम के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। वे पेटीएम (Paytm), पेटीएम इंसाइडर (Paytm Insider) एप और वेब पोर्टल http://www.insider.in के जरिए खरीद जा सकते हैं।

ये हैं टिकटों की कीमत

विंग टियर कीमत
विंग ए लोअर टियर 1400 रुपए
विंग ए अपर टियर 1100 रुपए
विंग बीलोअर टियर 1900 रुपए
विंग बी अपर टियर1500 रुपए
विंग सी लोअर टियर1400 रुपए
विंग सी अपर टियर1100 रुपए
विंग डी लोअर टियर1800 रुपए
विंग डी अपर टियर1700 रुपए

अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) की टिकट की दरें

  • प्रीमियम टेरेस: 2000 रुपए
  • प्रेसिडेंट इनक्लोजर: 10000 रुपए
  • हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 5500 रुपए
  • कॉर्पोरेट बॉक्स: 4500 रुपए
  • कॉर्पोरेट लाउंज: 8000 रुपए

एमएस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) की टिकट की दर: लग्जरी पार्लर (ईस्ट): 6000 रुपए।

इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान

मैच वाले दिन सुबह 11:30 बजे से एंट्री होगी, जबकि शाम 4:30 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी। किसी भी असुविधा से बचने के लिए मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले पहुंचे। कोविड-19 (COVID-19) प्रोटोकॉल से संबंधित सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। जिन स्टैंड में सीट नहीं हैं, वहां बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। दोबारा प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक प्रविष्टि केवल एक व्यक्ति के लिए मान्य है।