वर्ल्ड कप हो, टी20 वर्ल्ड कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर एशिया कप, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस जिस एक मुकाबले का बेताबी से इंतजार करते हैं वह है भारत और पाकिस्तान का मैच। इन दोनों के बीच हर क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होता जहां हार मानना कोई विकल्प ही नहीं है। भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते इसी कारण इन दोनों के मैच के मौके काफी कम आते हैं।
एशिया कप में तीन बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान
हालांकि अगले छह महीनों में फैंस को ऐसे 5 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इन मुकाबलों में एशिया कप और वर्ल्ड कप शामिल है। यह फैंस के लिए जश्न मनाने जैसा ही मौका है। दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में होगी। ऐसा माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में होंगी। अगर दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती है तो वहां भी उनका सामना होगा। इसके अलावा फाइनल मैच में भी दोनों की टक्कर की संभावना बनी रहेगी। यानी एशिया कप में दोनों टीमों का तीन बार सामना हो सकता है।
वर्ल्ड कप में भी होंगे हाई वोल्टेज मुकाबले
इसके बाद वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में 15 अक्टूबर को दोनों का सामना होगा। अगर दोनों टीमें टॉप चार में रहती हैं तो उनके सेमीफाइनल या फिर फाइनल में भिड़ने की उम्मीद रहेगी। अगर ऐसा होता है यह छह महीने के अंदर दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला होगा।
बढ़ गया है होटेल का किराया
15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन दिल्ली होटलों के किराये अभी से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है । विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है, उसी से अनुमान लग जाता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के मैच के लिये अभूतपूर्व मांग रहने वाली है । होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रूपया दाम मांग रहे हैं ।