भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। 36 साल बाद न्यूजीलैंड को भारतीय जमीन पर जीत हासिल की। भारत ने मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रही। भारतीय टीम अब सीरीज में वापसी के लिए बेताब है। पहले मैच में टीम से बाहर रहने वाले शुभमन गिल ने पुणे टेस्ट से पहले ही जीत की तैयारी भी शुरू कर दी है।
शुभमन गिल ने किया अभ्यास
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद शुभमन गिल मैदान पर उतरे। उन्होंने किट पहनी हुई थी वह नेट्स पर जाकर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। गिल ने कुछ देर तक बल्लेबाजी की। शुभमन जिस समय बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे उस समय रोहित शर्मा उधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम क हार के बाद पत्रकारों से पूछे सवालों का जवाब दे रहे थे। गिल का अभ्यास करना यह दिखा रहा है कि गिल की अगले मैच में वापसी हो सकती थी। वह टीम को जीत दिलाने के लिए अभ्यास शुरू भी हो चुका है।
शुभमन गिल की गर्दन में थी परेशानी
शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उनके गर्दन में परेशानी थी। इसी कारण सरफराज खान को टीम में जगह मिली। विराट कोहली शुभमन गिल की जगह तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। वहीं सरफराज खान कोहली की जगह चौथे स्थान पर उतरे और शतक जमाया। गिल के अभ्यास को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम में उनकी वापसी हो सकती है। अगर गिल वापसी करते हैं तो केएल राहुल को बाहर जाना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा भी ये कह ही चुके हैं कि गिल की इंजरी पहले से बेहतर है। ऐसे में गिल की वापसी की खबरें और पुख्ता होती दिख रही है। 150 किलोमीटर से अधिक गति से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव ने उनको नेट पर अभ्यास कराया। रविवार को मुकाबले के पांचवें दिन गिल को मैदान में थ्रोडाउन का सामना करते हुए देखा गया और उन्होंने लंबे समय तक नेट बैटिंग सेशन भी किया।