विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 221 पर ढेर कर दिया। भरता के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल में कल के स्कोर में बुधवार को 28 रन ही जोड़ सकी। कल के स्कोर पांच विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने बाकी 23 गेंद में एक ही चौका लगाया। रिजर्व दिन खेले जा रहे सेमीफाइनल में जडेजा ने डीप मिडविकेट से थ्रो करके रोस टेलर को आउट किया। टेलर ने 90 गेंद में 74 रन बनाए।
इसके बाद टाम लाथम ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जडेजा को कैच थमाया । भुवनेश्वर ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये। मैट हेनरी ने कप्तान विराट कोहली को आसान कैच सौंपा। महज 20 मिनट के इस सत्र में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर ने उम्दा गेंदबाजी की। जडेजा और केएल राहुल ने फील्डिंग में रन बचाये। आखिरी दस ओवर में 84 रन बने। युजवेंद्र चहल (1 / 63) को छोड़कर कीवी बल्लेबाज किसी भारतीय गेंदबाज पर दबाव नहीं बना सके। भारतीयों ने 158 डाट गेंदें डाली।
India vs New Zealand Live Cricket Score Online
India vs New Zealand, 1st Semi-Final मैच को आप Star Sport 1 Star Sport 1 hd, Star Sport 1 hindi, Star Sport 1 hd hindi, Star Sport 1, tamil, Star Sport 1 telgu, Star Sport 1 kannad, Star Sport 1 bangla, Star Sport select 1 और Star Sport select 1 hd पर देख सकते हैं। वहीं इंग्लैंड में इस मैच को Sky Sport पर देखा जा सकता। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar और इंग्लैंड में Sky Go पर एप पर देखा जा सकता है।
जडेजा ने फ्लिक कर 27 रन बनाए हैं जिसमें एक चौका शामिल है।
जडेजा ने जीत की उम्मीद जताई, भारत को 24 गेंद में 43 रन चाहिए
जडेजा और धोनी क्रीज़ पर, भारत को जीतने के लिए 46 गेंद में 71 रन चाहिए।
रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, भारत को मैच में कराइ वापसी
जडेजा का शानदार शॉट क्रीज़ से आगे निकलकर स्ट्रेट पर शानदार सिक्स मारा।
भरता ने अबतक पांच विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। 27 ओवर का मैच ख़त्म, 84% न्यूज़ीलैंड इस मैच को जीत रहा है।
पहले 18 ओवर में भारत में 4 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। पंड्या और पंत साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं अबतक दोनों ने 47 गेंद में 35 रनों की साझेदारी कर ली है। पंत (24) और पंड्या (19) रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुश्किल वक़्त पर ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी। अबतक 32 गेंदों में 3 चौकों की मदद से बना चुके हैं 20 रन।
पिछले विश्व कप यानी 2015 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे। उस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ विराट ने 13 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए थे।
ट्रेंट बोल्ट का मेडन ओवर। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत क्रीज पर। कार्तिक 15 गेंद खेल चुके हैं और उन्होंने खता नहीं खोला है।
भारत को पहले पांच ओवर में लगे तीन बड़े झटके। रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। भारत के पहले पांच ओवर में मात्र 6 रन बनाये हैं।
न्यूज़ीलैंड ने भारत को 50 ओवरों में दिया 240 रनों का लक्ष्य, भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए तीन विकेट।
मैच मैच शुरू हो गया है। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और टॉम लैथम क्रीज़ पर। भारत के लिए बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब भारतीय टीम एक वनडे मैच को दो दिनों में पूरा करेगी। इससे पहले साल 1999 में भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश की वजह से मैच दो दिनों तक चला था।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो एक बार फिर टॉप ऑर्डर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टीम के लिए रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो उसके पास एक मात्र स्पिनर गेंदबाजी का विकल्प सेटनर के रूप में है। देखना होगा कि आखिर सेटनर किस तरह की गेंदबाजी करते हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाजी किस तरह की होती है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी में काफी गहराई देखने को मिल रही है। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इससे टीम इंडिया को काफी फायदा मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। देखना होगा कि आखिर उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत उतरती है टीम इंडिया।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। देखना होगा कि आखिर उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत उतरती है टीम इंडिया।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट के शुरुआती ओवर काफी अहम हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चाहेंगे कि वो इन शुरुआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी करें।
इस मैच में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दिनेश कार्तिक किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। उनके टीम में होने से निचले क्रम की बल्लेबाजी में धार देखने को मिलेगी।
इस मैच में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के अलावा पंत और हार्दिक की बल्लेबाजी पर भी नजर रहेगी। देखना होगा कि आखिर इस मैच में ये दोनों किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
अभी 46.1 ओवर का खेल हुआ है और न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं। अभी दो ओवर बुमराह और दो ओवर भुवी के बचे हैं। ऐसे में रन बनाना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं है।
रॉस टेलर और लेथम की जोड़ी अभी मैदान में है। ये दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि बुमराह और भुवी अच्छे फॉर्म में है और इन्हीं दोनों को गेंदबाजी करनी है।
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि केएल राहुल फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में ही कमाल का शतक जड़ा था। ऐसे में उम्मीद है कि आज भी वो एक बड़ी पारी खेलेंगे और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सभी 5 गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुए हैं। बुमराह और भुवी ने जहां शानदार शुरुआत की थी। वहीं जडेजा और चहल ने धारदार गेंदबाजी की है।
रिजर्व डे के चलते अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकना चाहेगी और फिर एक फ्रेश मूड के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेगी। रोहित केएल राहुल से अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी।
न्यूजीलैंड को टीम इंडिया 230 के आसपास रोकना चाहेगी। इसके बाद जब भारत बल्लेबाजी करने उतरेगी तो टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो संभलकर कुछ शुरुआती बल्लेबाजी करे।
आज इस मैच का फैसला होगा कि नहीं इसके लिए अंपायर 10.40 पर आखिरी बार मैदान में उतरेंगे और मैदान की जांच करेंगे। कोशिश होगी कि आज ही इस मैच रिजल्ट हासिल किया जा सके।
अब इस मैच के लिए एक अच्छी खबर है कि बारिश अब थम गई है और थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होने वाला है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। ये बड़े राहत की खबर है।
जैसे ही बारिश थमेगी अब सभी की नजर रहेगी कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करे। हल्की बारिश हो रही है। तेज बारिश नहीं हो रही है।
खबरों की मानें तो अब बारिश और तेज हो गई है। देखना होगा कि आखिर इस मैच का क्या निर्णय होने वाला है। बारिश थमने का इंतजार कर रहीं होंगी दोनों टीमें।
इसके अलावा अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच टाई होता है तो उस सूरत में मैच के रिजल्ट के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा। हालांकि अभी ऐसी सूरत बनती नहीं दिख रही है।
अगर आज का पूरा नहीं हो पाता है तो कल रिजर्व डे के दिन इस मैच को खेला जाएगा। ये मैच जहां से आज खत्म होगा वहीं से कल शुरू होगा।
न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकेगी, ऐसे में फैंस की उम्मीद होगी कि बारिश थमे और रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिले।
इस मैच के लिए अब एक बुरी खबर है कि अब मैदान में बारिश तेज होने लगी है। देखना होगा कि आखिर बारिश कब रुकती है और मैच कितनी देर में शुरू होती है।
अभी ताजा खबरों की मानें तो बारिश हल्की हो रही है। पूरे पिच को कवर किया गया है। आशा है कि थोड़ी देर में मैच शुरू होने जा रहा हैं।
पहले से जो कयास लगाए जा रहे थे वो बिल्कुल सही साबित होती हुई। भारत-न्यूजीलैंड मैच को फिलहाल बारिश की वजह से रोक दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर टेलर ने सिंगल लिया, लेकिन चहल का फेंका गया थ्रो धोनी द्वारा मिस हो गया। इसके बाद कोहली ने फिर विकेट पर गेंद मारने की कोशिश की और भारत इस ओवर में दो रन एक्सट्रा दे बैठी।
रॉस टेलर ने चहल की गेंद पर छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया। चहल का आखिरी ओवर काफी महंगा रहा, इस ओवर से 18 रन आए।