India vs New Zealand 2nd T20 Playing 11 in Hindi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट मोनगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुआई कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करेंगे। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं।

वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे। फिन एलन (Finn Allen), डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) न्यूजीलैंड के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 और न्यूजीलैंड ने 9 जीते हैं।

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब तक अपने 16 मैचों के टी20 करियर में 296 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने अब तक के 19 मैचों के टी20 करियर में 29 विकेट लिए हैं। हार्दिक पंड्या ने संजू सैमसन और अर्शदीप पर भरोसा जता सकते हैं। ऐसे में हार्दक को तीन विकेटकीपर बल्लेबाज (इशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत) के साथ मैदान पर उतरना पड़ सकता है।

ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को भी मिलना चाहिए मौका

ऋषभ पंत को इस श्रृंखला के लिए नहीं चुने गए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह खेलना चाहिए। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं या नहीं। टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में एक भी मैच नहीं खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की अनुपस्थिति में भी मौका मिलना चाहिए।

न्यूजीलैंड (New Zealand) की बात करें तो उसके कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपने अब तक के 86 मैचों के टी20 करियर में 2403 रन बनाए हैं। वहीं, दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने अपने अब तक के 11 मैचों के टी20 करियर में 90 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं।

IND vs NZ Playing 11: इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये हैं भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

ये है न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।