New Zealand tour of India 2026: भारत ने साउथ अफ्रीका को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया और अब भारतीय टीम अपने घर में ही जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के टीम भारतीय दौरे पर आएगी और जनवरी में दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी यानी दोनों देशों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे।
11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को होगी और ये मैच वडोदरा में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में होगा। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मैचों की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से होगी।
तिलक का जलवा, 142 गेंदों पर ठोके 187 रन; अभिषेक टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट में इस नंबर पर
21 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। टी20 सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जबकि आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा। टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 7.00 बजे से खेले जाएंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 11 जनवरी- वडोदरा- दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे – 14 जनवरी- राजकोट- दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे – 18 जनवरी- इंदौर- दोपहर 1.30 बजे
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 21 जनवरी- नागपुर- शाम 7.00 बजे
दूसरा टी20 मैच- 23 जनवरी- रायपुर- शाम 7.00 बजे
तीसरा टी20 मैच- 25 जनवरी- गुवाहाटी- शाम 7.00 बजे
चौथा टी20 मैच- 28 जनवरी- विशाखापत्तनम- शाम 7.00 बजे
पांचवां टी20 मैच- 31 जनवरी- तिरुवनंदपुरम- शाम 7.00 बजे
