आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन भी बादलों की लुका-छिपी जारी रही। खराब रोशनी के कारण 3 बार खेल रोका गया। तीसरी बार खेल रोके जाने के बाद दोबारा शुरू नहीं हो पाया। मौसम साफ होते नहीं देख अंपायर्स ने जल्द ही स्टम्प्स (दिन का खेल खत्म होने) की घोषणा कर दी।
बारिश के कारण इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टॉस भी नहीं हो पाया था। दूसरे दिन 98 ओवर्स फेंके जाने थे, लेकिन सिर्फ 64.4 ओवर्स (388 गेंदें) ही फेंके जा सके। खेल खत्म किए जाने तक भारत ने 3 विकेट पर 146 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली 44 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन पर खेल रहे थे।
कोहली ने उप कप्तान अंजिक्य रहाणे (79 गेदों पर नाबाद 29 रन) के साथ 58 रन की अटूट साझेदारी की है। रहाणे ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (54 गेंदों पर आठ रन) के ट्रेंट बोल्ट (32 रन देकर एक) की इनस्विंगर पर पगबाधा आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा था।
दूसरे दिन पहले सत्र में मौसम ने कोई खलल नहीं डाला, लेकिन खराब रोशनी के कारण चायकाल करीब 15 मिनट पहले लेना पड़ा। तीसरे सत्र में तो खराब रोशनी ही चर्चा का विषय रही। बीच में एक मौके पर दोनों कप्तान अंपायर्स के फैसले से नाखुश भी दिखे।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन में शनिवार (19 जून) को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चार तेज गेंदबाजों के साथ इस मैच में उतरे। विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच है। साउथम्पटन के मौसम के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विराट कोहली ने बारिश के कारण प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वह तीन तेज गेंदबाज और रविचंद्रन अश्विन-रविंद्र जडेजा के रूप में दो स्पिनर्स के साथ उतरे। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ दिया एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड


खराब रोशनी के कारण आज तीसरी बार खेल रोकना पड़ा। तीसरी बार जब खेल रोका गया उस समय ट्रेंट बोल्ट ने 65वें ओवर की 4 गेंदें ही फेंकी थीं। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद थे। टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन हो चुका था। रहाणे और कोहली के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी थी। बैड लाइट के कारण अंपायर्स ने ऐहतियातन पिच पर भी कवर्स डलवा दिए।
इस बीच विराट कोहली ने सुनील गावस्कर की बराबरी की। उनके टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन पूरे गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के 42वें और भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने और सुनील गावस्कर दोनों ने 7500 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 154 पारियां खेली हैं।
खेल फिर शुरू हो चुका है। अजिंक्य रहाणे ने खेल शुरू होने के बाद छठी गेंद (टिम साउदी के ओवर में) पर चौका जड़ा। इसके साथ ही विराट कोहली और उनके बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई। 62 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 140 रन है। रहाणे 28 और कोहली 40 रन पर खेल रहे हैं।
चायकाल के बाद 19 गेंद का ही खेल हो पाया। इसके बाद खराब रोशनी फिर बाधा बन गई। खिलाड़ियों ने जब बैड लाइट को लेकर शिकायत की तब अंपायर्स ने ग्राउंड्समैन को पिच पर भी कवर्स डालने का आदेश दे दिया। बता दें कि साउथम्प्टन में अब तक मौसम के कारण काफी समय का खेल बर्बाद हो चुका है। दोबारा जब खेल रोका गया तब विराट कोहली 40 और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी थी। भारत का स्कोर 58.4 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खराब मौसम एक बार फिर बाधा बना। साउथम्प्टन में दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण करीब 15 मिनट टी-ब्रेक लेना पड़ा। चायकाल के समय विराट कोहली 35 और अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर नाबाद थे। भारत के खाते में 55.3 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन जुड़े थे।
चेतेश्वर पुजारा 2 चौके जड़ने के बाद एलबीडब्ल्यू हो गए। भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले पुजारा ने 54 गेंदें खेलीं और 8 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। पुजारा के आउट होने पर अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। दूसरे छोर पर विराट कोहली हैं। इस समय भारत की स्थिति नाजुक है। ऐसे में कोहली और रहाणे को टिक कर बल्लेबाजी करनी होगी।
रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट की इनस्विंगर से निबटने के लिए खुले स्टान्स के साथ खेल रहे थे जबकि गिल ने साउदी की आउटस्विंगर से पार पाने के लिए अपनी क्रीज से थोड़ा बाहर खड़े थे। जेमीसन की शार्ट पिच गेंद गिल के हेलमेट की ग्रिल पर भी लगी। इसी तेज गेंदबाज ने आखिर में रोहित को आउट करके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलायी। साउदी ने तीसरी स्लिप में उनका शानदार कैच लिया। रोहित शॉट खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति में आ गए थे जिसका फायदा गेंदबाज और कीवी टीम को मिला।
63 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नील वैगनर की बॉल पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लपका। शुभमन के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा हैं।
रोहित शर्मा 34 रन बनाकर कायेल जेमीसन की बॉल पर आउट हुए। टिम साउदी ने उनका शानदार कैच लपका। रोहित ने गिल के साथ 62 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इंग्लैंड में दूसरा टेस्ट खेल रहे रोहित का यहां यह अपना हाइएस्ट स्कोर है। उन्होंने इंग्लैंड में पहला टेस्ट 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ही खेला था। तब उन्होंने 28 रन बनाए थे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला चौका शुभमन गिल ने जमाया। यह उन्होंने पारी के छठे ओवर की चौथी बॉल पर लगाया। यह पेसर ट्रेंट बोल्ट का तीसरा ओवर था।
शुभमन गिल पहली बार इंग्लैंड में टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। बड़े मैचों का प्रेशर उनके ऊपर साफ तौर पर दिख रहा है। वे दूसरे ओवर में रनआउट होने से बच गए। रोहित शर्मा ने सही समय पर उन्हें रन लेने से रोका और वे डाइव लगाकर क्रीज में पहुंच गए।
टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कायेल जेमीसन, नील वेगनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।