India vs New Zealand, IND vs NZ 2nd Test Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report And Pune Weather Forecast: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज 0-1 से पीछे है। उस पर सीरीज गंवाने का खतरा है। ऐसे में वह पुणे टेस्ट हर हाल में जीतना चाहेगी। बेंगलुरु में पहला टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा था। इसका कीवी टीम ने फायदा उठाया था। आइए जानते हैं पुणे टेस्ट के दौरान कैसा मौसम रहेगा? पिच कैसी होगी?
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मौसम रिपोर्ट
पुणे में बारिश का अनुमान नहीं है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 1 प्रतिशत, शुक्रवार को 0 प्रतिशत, शनिवार को 1 प्रतिशत,रविवार को 5 प्रतिशत और सोमवार को 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यानी बारिश होने की संभावना न के बराबर है। तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है।
Ind vs NZ 2nd Test Playing 11, Dream11 Prediction
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट पिच रिपोर्ट
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट की बात करें तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। टेस्ट मैच से दो दिन पहले पिच से घास हटा दी गई। यहां की पिच ड्राई हो सकती है। काली मिट्टी की पिच होने के कारण यहां बाउंस भी नहीं होगा। पुणे में केवल 2 टेस्ट मैच हुए हैं। भारतीय टीम 1 मैच हारी है और 1 जीती है। विराट कोहली यहां अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेल चुके हैं।
रैंक टर्नर पिच नहीं देगी भारतीय टीम
भारतीय टीम स्पिनर्स के मुफीद पिच दे सकती है, लेकिन रैंक टर्नर शायद ही हो, क्योंकि अतीत में दो बार ऐसा करना भारत के लिए उल्टा पड़ चुका है। आठ साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे यहां 333 रनों से हराया था, जबकि पिछले साल इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने उसे नौ विकेट से हराया था। पुणे में पहले सत्र से गेंद बहुत घूमने लगे ऐसा होने की संभावना कम है।