India vs New Zealand: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वो हुआ जिसकी कल्पना भारतीय टीम ने शायद ही की होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया, लेकिन जब दूसरे दिन खेल हुआ तो टीम इंडिया ने शर्मनाक प्रदर्शन कर दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फैसला टीम के हक में बिल्कुल भी नहीं रहा और कीवी गेंदबाजों ने भारत पर कहर बरपाते हुए इस टीम को 46 के स्कोर पर समेट दिया।
होम टेस्ट में भारत का ये सबसे कम स्कोर रहा जबकि ओवरऑल भारतीय टीम का ये तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। इस मैच में रोहित शर्मा पिच के मिजाज को भांप नहीं पाए और बारिश की वजह से पिच में आई नमी का फायदा कीवी टीम के गेंदबाजों ने उठाया और पहली पारी में भारत को सिर्फ 46 के स्कोर पर आउट करके अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
भारत के 5 बल्लेबाज डक पर आउट, पंत ने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर
भारत की तरफ से पहली पारी में 10 में से 5 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस मैच में भारत के शीर्ष स्कोरर ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 20 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी जायसवाल ने 18 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। इस मैच में डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी विराट कोहली, शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए गए सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने 2-2 रन की पारी खेली जबकि बुमराह ने एक रन बनाए तो वहीं मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
6 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
5 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)
टेस्ट मैचों में भारत में सबसे कम स्कोर
46 रन – IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024
62 रन – NZ v IND, मुंबई, 2021
75 रन – IND v WI, दिल्ली, 1987
76 रन – IND v SA, अहमदाबाद, 2008
79 रन – SA v IND, नागपुर, 2015
टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर
36 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
42 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
46 रन बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
58 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
58 रन बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952