IND vs NZ: भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली तीन पारियों में ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं। बेंगलुरु टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी खराब बल्लेबाजी की सिलसिला पुणे टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा और इस मैच की पहली पारी में तो वो खाता भी नहीं खोल पाए। इस पारी में उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और फिर डक पर आउट हुए। टिम साउदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया।

पुणे टेस्ट की पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और एमएस धोनी की बराबरी कर ली। हालांकि सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में अब भी विराट कोहली पहले स्थान पर शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार डक पर कौन सबसे ज्यादा बार आउट हुआ है।

रोहित ने की धोनी की बराबरी

बतौर कप्तान रोहित शर्मा अब तक 143 पारियों में 11 बार डक पर आउट हो चुके हैं जबकि इस लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर एमएस धोनी के साथ आ गए जो 330 पारियों में 11 बार डक पर आउट हुए थे। अब रोहित और धोनी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जो 250 पारियों में 16 बार शून्य पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जो 217 पारियों में 13 बार डक पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कपिल देव हैं जो 115 पारियों में 10 बार डक पर आउट हुए थे।

सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान

16 – विराट कोहली (250 पारी)
13 – सौरव गांगुली (217 पारी)
11 – रोहित शर्मा (143 पारी)
11 – एमएस धोनी (330 पारी)
10 – कपिल देव (115 पारी)

होम टेस्ट में दूसरी बार डक पर हुए आउट

रोहित शर्मा होम टेस्ट में दूसरी बार डक पर आउट हुए। रोहित शर्मा होम टेस्ट में पहली बार डक पर साल 2015 में आउट हुए थे। इस साल वो दिल्ली टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे जबकि इसके 8 साल के बाद वो पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ डक पर आउट हुए।

साउदी ने रोहित को 14वीं बार किया आउट

रोहित शर्मा को टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14वीं बार अपना शिकार बनाया और उन्होंने कगिसो रबाडा की बराबरी कर ली। रबाडा ने भी रोहित शर्मा को 14 बार आउट किया था। रोहित अब तक सबसे ज्यादा बार रबाडा और साउदी की गेंद पर आउट हो चुके हैं जबकि इस लिस्ट में एंजेलो मैथ्यूज दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने हिटमैन को 10 बार आउट किया है।

रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी

14 – टिम साउदी
14 – कगिसो रबाडा
10 – एंजेलो मैथ्यूज
9 – नाथन लियोन
8 – ट्रेंट बोल्ट