वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद जब चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर किया गया था तो सबसे बड़ा सवाल यह उठा था कि टीम में नंबर 3 पर पुजारा की जगह कौन लेगा? इन्हीं सवालों के बीच शुभमन गिल ने नंबर 3 पर खेलने की इच्छा जताई थी और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ओपनिंग से हटाकर नंबर 3 पर ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन शुभमन गिल नंबर 3 पर अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।
नंबर 3 पर रनों के लिए जूझ रहे शुभमन गिल
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका दौरे पर गिल को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला, लेकिन वह पिछली 8 पारियों में इस पोजिशन पर खेलते हुए एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। शुभमन गिल ओपनिंग से हटने के बाद रनों के लिए जूझ रहे हैं। नंबर 3 पर खेलते हुए पिछली 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 23.71 की औसत से 166 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं निकली है और 47 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
गिल के पास इंग्लैंड सीरीज होगी आखिरी मौका!
इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं आते हैं तो इस पोजिशन पर उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि पुजारा रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारा की वापसी की संभावनाएं उनके प्रदर्शन के बाद बढ़ गई हैं। हालांकि इसपर आखिरी निर्णय चयनकर्ताओं को ही करना होगा। अगर पुजारा की वापसी नहीं होती है तो गिल की जगह टीम मैनेजमेंट को नंबर 3 के लिए किसी और विकल्प की तलाश करनी होगी।
शुभमन गिल का ओवरऑल टेस्ट करियर
दिसंबर 2020 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल अब तक 20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 30.58 की औसत से 1040 रन बनाए हैं। टेस्ट में गिल के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। 128 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
