India vs Bangladesh Predicted Playing 11 in Hindi: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर 2022 से ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला जाना है। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में उसकी कोशिश दूसरा टेस्ट मैच जीतकर बांग्लादेश (Bangladesh) का सूपड़ा साफ करने की होगी।

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच स्पिनर्स (Spinners) के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि, पहले दिन बल्लेबाज (Batsmen) इस पर आसानी से रन बनाते दिख सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला ले सकती है। दोनों टीमें चौथी पारी में बल्लेबाजी करने से बचना चाहेंगी।

India 2nd Test Playing 11: अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है टेस्ट में डेब्यू का मौका

भारत की बात करें तो मैच की पूर्व संध्या पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) के हाथ में चोट लग गई। हालांकि, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। इसके बावजूद हो सकता है कि वह गुरुवार को खेलने के लिए फिट न हों। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

ऐसे में भारतीय टीम को अपनी पहली पसंद के दोनों सलामी बल्लेबाजों के बिना मैच में उतरना पड़ेगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अगर केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं, तो अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) डेब्यू कर सकते हैं। तब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Bangladesh 2nd Test Playing 11: बांग्लादेश कर सकता है एक बदलाव

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इबादत हुसैन की जगह तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। इबादत हुसैन पीठ की चोट के कारण बाहर हैं। किसी अन्य बदलाव की उम्मीद नहीं है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नूरुल हसन, (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।