भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 अभी तक बहुत ज्यादा बिजी रहा है और आने वाले 4-5 महीने का शेड्यूल पूरी तरह पैक है। WTC Final की हार को भुलाकर वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टीम इस दौरे पर दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम को आयरलैंड जाना है और फिर एशिया कप खेलना है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी और उस सीरीज के ठीक बाद विश्व कप का आगाज हो जाएगा।

नवंबर अंत में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

यह तो है टीम इंडिया का वर्ल्ड कप तक का शेड्यूल, जो पूरी तरह से टाइट है। इस बीच खबर यह है कि विश्व कप खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम का शेड्यूल ऐसा ही रहने वाला है। विश्व कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की यह सीरीज नवंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक चल सकती है।

4-5 महीने भारत में रहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की इस सीरीज से टीम इंडिया का 2024 टी20 विश्व कप का अभियान शुरू हो जाएगा। अभी इस सीरीज की तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नवंबर आखिरी में इस सीरीज के होने की संभावना है। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप से पहले और वर्ल्ड कप के बाद भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलेगी। इस शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में करीब 4-5 महीने रहेगी।

2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है काफी क्रिकेट

बता दें कि साल 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी क्रिकेट खेला गया है। WTC Final भी इन दोनों टीमों के बीच हुआ था। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद वनडे सीरीज खेलकर गई थी। भारतीय टीम विश्व कप 2023 का आगाज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही करेगी। दोनों का पहला मैच एक-दूसरे खिलाफ 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।