भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी की बात ये है कि डेविड वॉर्नर अभी तक फिट नहीं हुए हैं। वॉर्नर को तीसरे टेस्ट के लिए विल पुकोवस्की के साथ कंगारू टीम में रखा गया है। वॉर्नर ने कहा है कि वे सिडनी में होने वाले मैच से फिट हो जाएंगे, इस बात को लेकर वो आश्वस्त नहीं हैं। भारत सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में हार गया था। मेलबर्न में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

वॉर्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने दो दिन से रनिंग नहीं की है। आज और कल की ट्रेनिंग के बाद पता चल पाएगा कि मैं कितना फिट हूं। हालांकि, मुझे संदेह है कि मैं 100% फिट हो पाऊंगा। फिट होने के लिए जो कुछ किया जा सकता है, मैं वो सब कर रहा हूं। फिलहाल, मेरे लिए सबसे अहम मैं रनिंग बिटवीन द विकेट सही तरह से कर पाऊं। अभी यह मायने नहीं रखता कौन सा शॉट खेल पा रहा हूं और कौन सा नहीं। मैं 100% फिट होना चाहता हूं। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं।’’

इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने आगे कहा, ‘‘इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि मैं स्लिप में फील्डिंग कर पाऊंगा या नहीं। दाई और बाई ओर तेजी से मूव कर पाऊंगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर पाता तो टीम पर बोझ बन जाऊंगा।’’ अगले मैच में उनका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा, इस सवाल पर वॉर्नर ने कहा, ‘‘यह फैसला चयनकर्ताओं को लेना है। खुद मेरा खेलना तय नहीं है। फिलहाल, मैं कुछ नहीं कह सकता।’’

वॉर्नर ने मैथ्यू वेड और जो बर्न्स के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैथ्यू वेड ने जो बर्न्स के साथ पारी की अच्छी शुरुआत की है। मैं टीम में रहूं या नहीं। वेड भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की काबिलियत रखते हैं।’’ वॉर्नर सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए। इस दौरान कुल चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर शतकीय साझेदारी नहीं कर सके।