बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। मेलबर्न में पहले ढाई दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़कर भारत की वापसी की नींव रखी। फिर चौथे दिन रविवार (29 दिसंबर) को जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करके भारत को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की 150 रन के अंदर आउट हो जाएगी। भारत को 250-260 के करीब का लक्ष्य मिलेगा।

IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here

नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कर दी। बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार (30 दिसंबर) को तीनों परिणाम संभव होंगे। भारत जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है और मैच ड्रॉ भी हो सकता है। मैच आधा घंटा पहले भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा। आखिरी दिन 98 ओवर का खेल होगा। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल शुरू होते ही पारी घोषित करता है या बोलैंड और लियोन को और बल्लेबाजी करने देता है।

कमिंस कब करेंगे पारी घोषित

अगर पैट कमिंस ऐसा करते हैं तो यह उनकी खराब रणनीति होगी। दोनों को और खेलने देने का मतलब है कि भारत को कम ओवर मिलना और मैच के ड्रॉ की ओर बढ़ना। कमिंस के लिए फैसला आसान नहीं होगा, क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गहराई है। नंबर 8 तक के बल्लेबाज बैटिंग कर सकते हैं। पिच से कुछ खास मदद नहीं है। नई गेंद से बल्लेबाजों को थोड़ी दिक्कत होगी। गेंद पुरानी होने पर आसानी से रन आएंगे। इसके अलावा मिचेल स्टार्क की फिटनेस भी चिंता का सबब है। भारत की पहली पारी में उन्हें कमर में तकलीफ थी।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

क्या ओपन करेंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो निगाहें ओपनिंग जोड़ी पर होगी। यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करने आते हैं या केएल राहुल? रोहित शर्मा काफी दबाव में हैं। सीरीज में उनका बल्ला एकदम नहीं चला है। पर्थ में न खेलने के बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन में वह नंबर 6 पर खेले। मेलबर्न में उन्होंने ओपनिंग की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पहले तो रोहित शर्मा की शुभमन गिल को बाहर करने और केएल राहुल को नंबर 3 पर उतारने के लिए आलोचना हुई। इसके बाद वह जल्दी आउट हो गए। एक बात साफ है कुछ गड़बड़ हुआ तो रोहित शर्मा पर फिर निशाना साधा जाएगा। ऐसे में सवाल यह है कि क्या रोहित ओपनिंग करेंगे?

20 ओवर संभलकर खेलना होगा

भारतीय टीम को नई गेंद से संभलकर खेलना होगा। पिच से कुछ खास मदद नहीं है। 20 ओवर के बाद बल्लेबाजी काफी आसान हो जाएगी। ज्यादा विकेट न गिरने पर भारतीय टीम टारगेट हासिल भी कर सकती है। इसके लिए बेजोड़ शुरुआत की जरूरत होगी। बोलैंड और लियोन को दिक्कत नहीं हो रही तो बल्लेबाजों को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 20-25 ओवर के बाद भारतीय टीम का दबदबा बन जाएगा।

क्या जीत के लिए जाएगा भारत?

भारतीय टीम जल्दबाजी नहीं दिखाएगी। वह पहले अच्छी शुरुआत चाहेगी। पहले 10-15 ओवर में 1-2 विकेट से ज्यादा नहीं खोना चाहेगी। रोहित शर्मा की टीम पहले ही जीत के बारे में नहीं सोचेगी। वह छोटे-छोटे टारगेट बनाएगी। अगर 25-30 ओवर के बाद ज्यादा विकेट नहीं गिरे तो भारतीय टीम जीत के लिए जा सकती है। टीम में ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन वह इस सीरीज में चले नहीं हैं।

यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ना पड़ा भारी

यशस्वी जायसवाल के लिए मैदान पर दिन ठीक नहीं रहा। उन्होंने 3 कैच छोड़े। ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा का कैच लेग गली में छोड़ा। वह 2 रन बनाकर खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह गेंदबाज थे। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन का गली में कैच टपकाया। आकाशदीप गेंदबाज थे। टी ब्रेक से पहले उन्होंने सिली पॉइंट पर पैट कमिंस का कैच छोड़ा।

बुमराह के नोबॉल से बचे लियोन

जसप्रीत बुमराह ने आखिरी दिन 9 स्पेल में गेंदबाजी की। रोहित शर्मा ने दिन का आखिरी ओवर उन्हें दिया। इस ओवर में उन्होंने 2 नोबॉल किए। नाथन लियोन को जीवनदान मिल गया। ओवर की चौथी गेंद लियोन के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई। थर्ड स्लिप में केएल राहुल के हाथों से गेंद निकल गई, लेकिन उनके पैरों के बीच गेंद फंस गई। बुमराह का फ्रंटफुट क्रीज से आगे था। ऐसे में लियोन बच गए। मेलबर्न में सफल रन चेज की बात करें तो केवल 1 बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है।