India vs Australia 3rd Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक फरवरी 2023 से खेला जाना है। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की है। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उसके पास बरकरार रहेगी। यहां से भारतीय टीम जहां सीरीज में जीत हासिल करने की सोचेगी।
वहीं, नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना उतरने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाह तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने की राह पर आगे बढ़ने पर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 104 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 43 में जीत हासिल की है, जबकि 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच टाई भी रहा है।
भारत ने पहले दोनों टेस्ट 3 दिन के भीतर जीते
भारत ने पहले दोनों टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर जीते हैं। रोहित शर्मा 2 टेस्ट मैच में 183 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल 2 टेस्ट में 158 रन बनाकर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रविंद्र जडेजा ने 96 रनों का योगदान दिया है, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल का खराब प्रदर्शन बरकरार है।
रविंद्र जडेजा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
रविंद्र जडेजा 2 मैच में 17 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 14 विकेट हैं। जहां जडेजा ने दो बार 5-5 विकेट लिए हैं, वहीं अश्विन भी 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 7 विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर पटेल को गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।
वहीं, विदेशी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। उस्मान ख्वाजा ने दूसरे टेस्ट में 81 रन की पारी खेली, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतक बनाया। इन दोनों के अलावा कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस सीरीज में एक पारी में 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। गेंदबाजी मेहमान टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टॉड मर्फी ने पहले टेस्ट में 124 रन देकर 7 विकेट लिए।
कैमरन ग्रीन हुए फिट, मिचेल स्टार्क के भी तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद
नाथन लियोन ने दूसरे टेस्ट में 5 विकेट चटकाए। मैथ्यू कुह्नमैन ने अपने पदार्पण पर सिर्फ 2 विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा। मिचेल स्टार्क के पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने के बाद तीसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद है।
कैमरन ग्रीन ने फिट हो गए हैं, जबकि मिचेल स्वेपसन बाकी बचे दो मैचों के लिए फिर से टीम से जुड़ेंगे। डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शुभमन गिल की एंट्री होना मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट डेब्यू करने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल फिर से इंदौर में भारतीय पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड/लांस मॉरिस।