ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी रिकी पोंटिंग से पूरी तरह इत्तेफाक रखते हैं। यही नहीं, रिकी पोंटिंग ने यह भी कहा कि रोहित मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से बेहतर टेस्ट ओपनर हैं।
पोंटिंग ने एक तरह से अप्रत्यक्ष रूप से मयंक या पृथ्वी में से किसी एक को ड्राप करने की वकालत की। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया यूजर्स के भी निशाने पर रहे थे। पोंटिंग ने 19 दिसंबर 2020 को शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की बात कही।
पोंटिंग ने ‘चैनल सेवन’ से कहा, ‘वह (रोहित) निश्चित रूप से खेलेगा। वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी है। अगर वह फिट है तो उसे सीधे शीर्ष क्रम में शामिल करना चाहिए।’ रोहित बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से मंजूरी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। अगर टीम का मेडिकल स्टाफ उन्हें फिट घोषित करता है तो वह तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं। महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी पूरा भरोसा है कि रोहित अंतिम दो टेस्ट खेलने के लिए तैयार होंगे।
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हां, हां, वह निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज में खेलेगा। जहां तक मैं जानता हूं, वह ऑस्ट्रेलिया में है। हालांकि, वह शायद दूसरा टेस्ट नहीं खेलेगा लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलेगा।’ गावस्कर ने टीम इंडिया की मौजूदा सलामी जोड़ी की तकनीक की आलोचना करते हुए कहा कि वे नई गेंद के साथ बहुत तेजी से खेल रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि वह (पृथ्वी शॉ) वार्म-अप मुकाबलों में तेजी से गेंदें खेल रहे थे। यही उनकी बड़ी समस्या थी। इस टेस्ट में भी, बल्ले और पैड के बीच इतना बड़ा अंतर था। वह खेल की दूसरी गेंद थी। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जितना संभव हो उतना इंतजार कर गेंद खेलें।’


