भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर यानी शुक्रवार से हो जाएगी। दोनों देशों के बीच इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगी। भारतीय समय के मुताबिक पहले टेस्ट मैच की शुरुआत शुक्रवार सुबह 7.50 बजे से होगी।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
104(51.2)& 238(58.4)
India
150(49.4)& 487/6dec
Match Ended ( Day 4 – 1st Test )
India beat Australia by 295 runs
पर्थ की उछालभरी पिच पर टीम इंडिया के लिए पहले मैच में कंगारू टीम पर पार पाना आसान नहीं होगा। इस पिच पर गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है और इस टेस्ट से ठीक पहले यानी सोमवार को यहां पर बारिश भी हुई थी। वहीं रात में भी बारिश की उम्मीद है ऐसे में खेल के पहले दिन पर्थ तो तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग जैसा हो जाएगा जबकि बल्लेबाजों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
IND vs AUS 1st Test Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
पर्थ की पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है अगर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को मिलता है तो टीम के बैट्समैन को अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए बेहद सावधानी से खेलना होगा। वहीं अगर भारत को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो टीम की कोशिश होनी चाहिए कि वो मेजबान टीम को सस्ते में समेटकर खुद को फ्रंटफुट पर रखें। अब इस टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग क्या हो सकती है इस पर बात करते हैं।
IND vs AUS 1st Test Pitch Report, Weather Forecast In Hindi: Watch Here
रविंद्र जडेजा हो सकते हैं ड्रॉप
इसमें कोई शक नहीं है कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन शुद्ध तेज गेंदबाजों यानी जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर उतर सकती है। वहीं इस मैच में नितीश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है जो बैटिंग ऑलराउंडर हैं और तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इस मैच में भारत एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकता है और आर अश्विन के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है जबकि रविंद्र जडेजा को शायद बैठना पड़ सकता है।
यशस्वी-राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल कर सकते हैं। अगर केएल राहुल ओपनिंग करते हैं तो फिर अभिमन्यु ईश्वरन को अभी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं पहले टेस्ट के लिए टीम में रोहित शर्मा की जगह जुड़े देवदत्त पडीक्कल को तीसरे नंबर पर आजमाया जा सकता है। चौथे नंबर विराट कोहली होंगे जबकि ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरैल विशुद्ध बल्लेबाज छठे नंबर पर खेल सकते हैं जबकि नितीश कुमार 7वें नंबर पर होंगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, नितीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।
पर्थ टेस्ट के लिए पहली ड्रीम इलेवन टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: विराट कोहली (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप
पर्थ टेस्ट के लिए दूसरी ड्रीम इलेवन टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, नाथन मैकस्वीनी
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क (उप-कप्तान), नाथन लियोन, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह