ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सके। मोहाली वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को मौका मिला। इन पांच खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन चौंकाने वाला है।
इशान किशन के प्लेइंग 11 और तिलक वर्मा के स्कवाड में होते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका क्यों दिया गया? माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के साथ इशान किशन ओपनिंग करेंगे,लेकिन ऋतुराज के चयन से संकेत मिले हैं कि इशान मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखेंगे। अगर ऐसा हुआ तो यह वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर के लिए खतरे की घंटी है। कोच राहुल द्रविड़ पहले कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खिलाड़ियों को उस पोजिशन पर मौका मिलेगा, जहां वह वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे।
श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और इशान किशन में से 2 को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और इशान किशन में से किसी दो को मौका मिलेगा। एशिया कप में पहले राहुल और फिर अय्यर की अनुपस्थिति में इशान ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इशान बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल इंडियन टीम मैनेजमेंट इशान किशन को मिडिल ऑर्डर में भी खिलाने को तैयार है। श्रेयस अय्यर से पहले इशान किशन को मौका मिलने का एक कारण लेफ्ट हैंडर बैट्समैन की चाहत भी हो सकता है। इशान के होने से टॉप 5 में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर का होगा लिटमस टेस्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी होगी। इस मैच में वर्ल्ड कप मे 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस प्लेइंग 11 के साथ टीम इंडिया उतरेगी इसके संकेत मिलेंगे। इससे पहले दो वनडे में श्रेयस अय्यर का लिटमस टेस्ट होगा। अगर वह इन दो मैचों में छाप छोड़ने में सफल रहे तो इंडियन टीम मैनेजमेंट के लिए अच्छा सिरदर्द पैदा होगा। अय्यर को सिर्फ बल्ले से जवाब नहीं देना है। उन्हें अपनी फिटनेस भी साबित करनी है। एशिया कप में सिर्फ 2 मैच बाद वह अनफिट हो गए थे।