ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेहमान और मेजबान टीम के खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है। इस बार झटका भारतीय फैंस को लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार यानी 5 जनवरी की सुबह ट्वीट कर यह सूचना दी। इस संबंध में बीसीसीआई महासचिव जय शाह की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केएल राहुल ने शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी भी की। नेट पर बल्लेबाजी करने के दौरान उनकी बाईं कलाई चोटिल हो गई। इस कारण अब यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। केएल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने और उसके बाद पूरी तरह से फिट होने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। बयान के मुताबिक, केएल राहुल अब भारत लौटेंगे, अपनी चोट की रिहैब के लिए बेंगलुर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) रवाना होंगे।

हालांकि, केएल राहुल को इस टेस्ट सीरीज में अब तक प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था, लेकिन ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी विकल्प देने वाला यह स्टार बल्लेबाज बदलते हालात में टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकता था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होना है। ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले यह खबर भारतीय खेमे के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इस चोट के कारण केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की घरेलू सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में खेलना भी संदिग्ध है।