India vs Pakistan: पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम ने एकदिवसीय विश्व कप के दौरान भारत में खेलने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की। बाबर आजम ने जाल्मी टीवी पर भारत के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत के बारे में भी बताया है।
बाबर आजम ने भारत में उनके नाम का नारा लगाने वाले प्रशंसकों के बारे में कहा, ‘मैं इंडिया से उम्मीद नहीं कर रहा था। मैं बिल्कुल नहीं उम्मीद कर रहा था। मैं फर्स्ट टाइम जा रहा था इंडिया, मुझे वहां का कोई नॉलेज नहीं था। मैंने बात की थी वहां की कंडीशंस (परिस्थितियों) और सभी के बारे में।’
बाबर आजम ने बताया, ‘…लेकिन जब हम वहां उतरे और जैसा उन्होंने वेलकम (स्वागत) दिया वह आउटस्टैंडिंग (उत्कृष्ट) था। बाबर आजम का कहना है कि विश्व कप में भारत में रहने के दौरान भारतीय प्रशंसकों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेहद पसंद किया।
हैदराबाद में हमें बहुत समर्थन मिला: बाबर आजम
बाबर आजम ने कहा, ‘वह एक अलग अनुभव था। उनका प्यार था, हमें लोगो ने बहुत प्यार दिया, बहुत एप्रिशिएट (सराहना) की। हमारे प्रैक्टिस मैच में लोग आये यार, पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। हैदराबाद का पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।’
बाबर का कहना है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलना एक अलग माहौल था। बाबर आजम ने कहा, ‘यह एक अलग माहौल था। पूरा स्टेडियम नीले रंग का नजर आ रहा था। आप भारत में खेल रहे हैं तो आप इसकी उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन अन्य स्थानों पर भी हमें अपेक्षित समर्थन मिला।’

जब बाबर आजम से विराट कोहली के साथ मैच के बाद की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब भी हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो मैं हमेशा उनसे बात करने की कोशिश करता हूं। मैं हमेशा उनसे कुछ सवाल पूछता हूं और वह इसमें मेरी मदद करते हैं। केवल उनसे ही नहीं जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं तब मैं स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से भी खूब बात करता हूं।’
विराट कोहली से हुई बात सार्वजनिक नहीं कर सकता: बाबर आजम
बाबर आजम ने कहा, ‘मेरी विराट कोहली के साथ अच्छी बातचीत हुई। कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हम बात करते हैं जिन्हें मैं यहां साझा नहीं कर सकता लेकिन यह लाभदायक रही।’ भारतीय भोजन को लेकर बाबर आजम ने कहा, ‘मुझे हैदराबादी बिरयानी और समोसा चाट भी पसंद है। उसका स्वाद अनोखा था।’