लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए। मंगलवार रात भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक इंटरसेप्ट के हवाले दावा किया है कि चीन के भी 43 जवान हताहत हुए हैं। सेना के बयान के मुताबिक, 15-16 जून की दरमियानी रात भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। लाइन ऑफ ड्यूटी पर 17 भारतीय टुकड़ियां जख्मी हुईं। सब-जीरो टेंप्रेचर (बेहद ठंडे) वाले इलाके में हमारे जवान देश के लिए शहीद हुए। उनकी संख्या 20 है। भारतीय सेना अपने देश की अखंडता और संप्रभुता को सुरक्षित रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
चीन की इस हरकत के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप है। इस खबर से देश भर में रोष का माहौल है। खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर चीन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही शहीद सैनिकों को अपनी शृद्धांजलि भी दी है। वीरेंद्र सहवाग, साइना नेहवाल, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने वीर सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया है।
साइना नेहवाल ने ट्वीट करके सेना और शहीद सैनिकों को सैल्यूट किया। मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘मातृभूमि के लिए लड़ते हुए अपना जीवन लगा देने वाले सैनिकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। उनके इस बलिदान के लिए हम बहादुर सैनिकों के कर्जदार हैं। आइए हम उनकी वीरता को सलाम करें। वीर जन्नत (स्वर्ग) में रहते हैं। जय हिंद।’
युवराज ने लिखा, ‘गालवान घाटी (Galwan Valley) में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सलाम। इन सभी अत्याचारों को रोकना चाहिए। हमारे पास एक शांतिपूर्ण दुनिया हो सकती है, जहां इंसानी जिंदगी की अहमियत है।’
वीरेंद्र सहवाग ने भी चीन की इस हरकत की निंदा की। उन्हें चीन को सुधरने की चेतावनी भी दी। सहवाग ने लिखा, ‘कर्नल संतोष बाबू के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, जिन्होंने गालवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया। इस समय जब दुनिया गंभीर महामारी से निपट रही है, ऐसी हरकतें हो रही है। मुझे उम्मीद है कि चीनी सुधर जाएं।’ हरभजन सिंह ने सभी चीनी उत्पादों पर प्रतबिंध लगाने की मांग की।
Heartfelt condolences to Col. Santosh Babu who made the Supreme Sacrifice in action at the#GalwanValley . At a time, when the world is dealing with a serious pandemic, this is the last thing we need. I hope Cheeni sudhar jaayein. pic.twitter.com/PlvE9WStEY
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 16, 2020
I salute the courage of our Indian soldiers who have been martyred at #GalwanValley
All these atrocities must stop and hope we can have a peaceful world where human life is valued.
My thoughts are with the bereaved families, I pray for their strength
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 16, 2020
I salute the Indian army ..I salute the Indian soldiers who were martyred at #GalwanValley ..My heart goes out to the families of these brave soldiers.. #JaiHind @IndINDIANARMY pic.twitter.com/L31a3YGlcS
— Saina Nehwal (@NSaina) June 16, 2020
My condolences to the families of soldiers who’ve laid their lives fighting for motherland at #GalwanValley. We are extremely indebted to the brave soldiers for their supreme sacrifices. Let us salute their valour. May the bravehearts live in jannat.
Jai Hind— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 16, 2020
Ban all Chinese products #BoycottChineseProducts https://t.co/nzaNc3DyoE
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 16, 2020