टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमाने में सफलता हासिल की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में सफलता हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में हराया था तो वहीं भारत को न्यूजीलैंड ने भी टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने जिस तरह से वापसी की वो कमाल था।

बुमराह के बिना भारत ने दिखाई ताकत

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं गंवाया था और अपराजेय रहते हुए टाइटल अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सबको हराया। भारत के इस प्रदर्शन की तारीफ एक बार फिर से पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने की और कहा कि इस टीम ने अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में असली ताकत दिखाई।

गावस्कर ने बताया कि इस जीत से साबित होता है कि टीम इंडिया में कितनी गहराई और लचीलापन है। उन्होंने आगे कहा कि ये जीत खास रही क्योंकि इससे साबित होता है कि भारत सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। उन्होंने ये बातें मिड-डे में लिखे अपने कॉलम के जरिेए कही।

कोहली-रोहित के बिना जीत सकता है भारत

गावस्कर ने आगे कहा कि भारत ने पहले भी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना जीत हासिल की है और ये टीम की ताकत को दिखाता है कि हम किसी खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। हालांकि जब ये दोनों स्टार खिलाड़ी टीम में होते हैं तो भारत को हराना और भी मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत एक शानदार जीत थी, खासकर एक महीने पहले ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली निराशाजनक हार के बाद। बहुत कम ही ऐसा होता है कि कोई टीम किसी एक व्यक्ति पर निर्भर हो, जैसे कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह पर निर्भर थी और भारत द्वारा निर्धारित छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए गेंदबाजी आक्रमण से उनकी अनुपस्थिति ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में पलड़ा झुका दिया और उन्होंने अंतिम टेस्ट और इसके साथ ही सीरीज जीत ली।