टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश अपने मैच भारत में नहीं खेलने की जिद पर अड़ा है। इस बीच पाकिस्तान ने उसके पक्ष में नया शिगूफा छोड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश के समर्थन में अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को रोक दिया है।

पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी के हवाले से कहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खेलने को लेकर मुद्दा हल नहीं हुआ तो वह अपनी भागीदारी पर फिर से विचार कर सकता है। यह बयान शनिवार (17 जनवरी) को ढाका और इस्लामाबाद के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद आया है। इसमें पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बांग्लादेश के रुख को पूरा समर्थन दिया। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी इन चर्चाओं में शामिल थे, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने पर हुआ बवाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के लिए अपने स्क्वाड से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया। इसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और बीसीबी के बीच कई बार बातचीत हुई है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।

21 जनवरी को बांग्लादेश की भागीदारी पर फैसला

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर आखिरी फैसला 21 जनवरी तक लिया जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार आईसीसी ने 17 जनवरी को ढाका में बातचीत के दौरान बीसीबी को इस डेडलाइन के बारे में बताया। एक हफ्ते में दूसरी बार हुई बातचीत में बीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी बात दोहराई, लेकिन भारत के बाहर। बीसीबी ने अपनी टीम के भारत में यात्रा करने और खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है, लेकिन आईसीसी इस बात पर कायम है कि वह मूल शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करेगा, जिसके अनुसार बांग्लादेश ग्रुप सी में है। पूरी खबर पढ़ें