भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई वानखेड़े स्टेडियम खेले रहे टेस्ट मैच के पहले दिन फोबे लीचफील्ड टेस्ट क्रिकेट में डायमंड डक पर आउट होने वाली पहली महिला ओपनर बनीं। महिला क्रिकेट में पहला टेस्ट 89 साल पहले खेला गया था। 147 टेस्ट में पहली बार कोई महिला ओपनर बगैर गेंद खेले पवेलियन लौट गई।
ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद पहले ओवर की आखिरी गेंद पर लीचफील्ड एक भी गेंद का सामना किए बिना रन आउट हो गईं। उनके और बेथ मूनी के बीच तालमेल नहीं बैठा। वह तेजी से रन लेने के प्रायस में स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गईं।
दिक्कत में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 51 ओवर में 6 विकेट केवल 159 रन पर गंवा दिए हैं। ताहिला मैक्ग्रा ने 50, बेथ मूनी 40 और एलिसा हिली ने 38 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार 3 विकेट ले चुकी हैं। स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों में एक-एक डेब्यू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट मैच की बात करें तो ऋचा घोष ने डेब्यू किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉरेन चीटल ने डेब्यू किया। उन्होंने मुंबई XI के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए अभ्यास मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने इंग्लैंड को हराया था।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गार्थ, लॉरेन चीटल
