भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट में बादशाहत को खत्म कर दिया है। भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में कंगारू टीम को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत से भारत की इन लड़कियों ने रिकॉर्ड ही नहीं बनाए बल्कि अब हर भारतवासी के दिल में जगह भी बना ली है।
भारत में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा को सब जानते हैं तो अब यह जीत जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्मृति मंधाना जैसी खिलाड़ियों का नाम हर बच्चे की जुबां तक पहुंचाएगी। इस जीत से भारत में क्रिकेट का रोमांच पुरुष क्रिकेट तक नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी और ज्यादा बढ़ेगा।
फूट-फूट कर सब रोए…
भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जैसे ही जगह बनाई कप्तान हरमनप्रीत कौर, सपोर्ट स्टाफ समेत सभी खिलाड़ियों के जज्बात आंसुओं के रूप में झलक उठे। 134 गेंद पर 127 रन की नाबाद पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स मैदान पर ही बैठ गईं और बिलख-बिलख के रोने लगीं। इन खिलाड़ियों को वो मेहनत साकार हुई है जिसे इन्होंने सालों से किया है। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद भी जेमि के आंसू नहीं रुका।
यह सबकुछ उनकी सालों की मेहनत को बयां कर रहा था। यह वही जेमिमा रोड्रिग्स हैं जिन्हें 2022 वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट के एक लीग मैच में भी उन्हें बाहर किया गया। फिर तीसरे नंबर पर आते ही उन्होंने अपना जलवा दिखाया। और उसी का नतीजा है कि आज भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच गई है।
भारतीय महिला टीम के लिए हमेशा ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी बाधा बनकर आती थी और खासतौर से आईसीसी नॉकआउट में। अब भारतीय टीम ने 2017 सेमीफाइनल के बाद एक बार फिर से कंगारुओं का घमंड तोड़ा और बता दिया कि सिर्फ पुरुष ही नहीं भारत की महिलाओं में भी उनको पटखनी देने की हिम्मत है।
क्या रहा मैच का हाल?
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन का विशाल स्कोर बनाया था। फीबी लिचफील्ड ने 119 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए तो अमनजोत कौर 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की 88 गेंद पर नाबाद 89 रन की पारी भी इस जीत के लिए अहम साबित हुई। अब दो नवंबर रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। यानी साफ है कि इस बार एक नया चैंपियन महिला क्रिकेट में दुनिया को मिलने वाला है।
अब समय आ गया है कि जब महिला क्रिकेट के फैंस को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का नाम भूलना होगा। आंखें जरूर नम हैं मगर इस टीम के हौसले बुलंद हैं। लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से हारने के बाद इस टीम ने वापसी की है। और अब सभी को विश्वास है कि यही टीम 2 नवंबर को इतिहास रचते हुए विश्व चैंपियन बनेगी।
