IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल पीठ की दर्द से परेशान हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग इसेवन में शामिल नहीं किया गया था। गिल की जगह सरफराज खान को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई थी, लेकिन तीसरे नंबर पर गिल की जगह विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। कोहली ने लंबे अरसे बाद टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन वो चल नहीं पाए और डक पर आउट हो गए। अब कोहली को तीसरे नंबर पर गिल की जगह क्यों बल्लेबाजी करने को कहा गया इसके बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया।

रोहित ने क्यों की तीसरे नंबर बैटिंग रोहित शर्मा ने बताया

पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आखिर गिल की जगह कोहली को क्यों नंबर तीन पर भेजा गया जबकि सरफराज को गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। रोहित शर्मा ने कहा कि हम केएल राहुल की बल्लेबाजी पोजिशन में ज्यादा बदलाव नहीं चाहते हैं। उन्हें नंबर 6 पर जगह मिल गई है और उन्हें वहां मौका दिया जाना चाहिए। सरफराज के साथ भी ऐसा ही है, इसलिए विराट ही वो व्यक्ति था जो जिम्मेदारी लेना चाहता था और यह खिलाड़ियों के द्वारा जिम्मेदारी लेने का अच्छा संकेत है। इसकी वजह से ही उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया।

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने पहले भी इस तरह से मैच खेले हैं। यह एक चुनौती थी, लेकिन हमें जब भी संभव हो इस तरह की चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है। हिटमैन ने कहा कि मैं कप्तान के तौर पर 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेरा ही था। आपको बता दें कि टीम इंडिया का होम टोस्ट में ये सबसे कम स्कोर रहा जबकि ओवरऑल भारत का किसी टेस्ट मैच में ये तीसरा सबसे कम स्कोर रहा।