India vs Zimbabwe: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। भारत ने पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले गए दूसरे वनडे में केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। केएल राहुल का यह फैसला सही साबित हुआ और जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
यह लगातार 7वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें जिम्बाब्वे टीम इंडिया के खिलाफ पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाया। जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में आखिरी बार 10 जुलाई 2015 को हरारे (Harare) के इसी मैदान पर 50 ओवर बल्लेबाजी की थी।
जिम्बाब्वे की टीम ने तब 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए थे। उसके बाद से दोनों टीमों के 7 एकदिवसीय मुकाबले हुए और सभी में जिम्बाब्बे की पूरी टीम 50 ओवर से पहले ही पवेलियन पहुंच गई। वह क्रमशः 49, 42.4, 49.5, 34.3, 42.2, 40.3 और 38.1 ओवर में ऑलआउट हुई।
टीम इंडिया के खिलाफ लगातार छठी बार 200 से कम के स्कोर पर ढेर हुई जिम्बाब्वे की टीम
यही नहीं, यह लगातार छठा मौका है, जब जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में 200 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले एकदिवसीय मुकाबलों में भारत के खिलाफ 12 जुलाई 2015 को 200 रन का आंकड़ा छुआ था। उसके बाद से दोनों के बीच 6 वनडे खेले गए और सभी में जिम्बाब्वे की टीम 200 रन के अंदर ढेर हो गई।
टीम इंडिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारत के खिलाफ फरवरी 1997 में वनडे सीरीज जीती थी। वह भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की पहले वनडे सीरीज जीत भी थी। उसके बाद से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 7 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं और सभी को टीम इंडिया जीतने में सफल रही।